किआ की नई एसयूवी कार का डिजाइन स्केच हुआ जारी
संशोधित: नवंबर 07, 2024 11:00 am | स्तुति
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
इस नई एसयूवी कार में किआ ईवी9 और कार्निवल से इंस्पायर्ड डिजाइन मिलेगी
किआ ने अपनी अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन स्केच जारी किया है। इस गाड़ी में कंपनी की नई डिजाइन थीम 'डिजाइन 2.0' अपनाई गई है। अनुमान है कि इस नई एसयूवी का नाम किआ क्लेविस या फिर किआ सायरोस रखा जा सकता है, क्योंकि यह दोनों नाम कंपनी ने इस साल ट्रेडमार्क करवाए थे। जारी हुए नए डिजाइन स्केच में एसयूवी कार की साइड प्रोफाइल और पीछे की डिजाइन की झलक देखने को मिली है। तस्वीरों के जरिए इस एसयूवी कार पर डालते हैं एक नजर:
तस्वीरों में क्या कुछ आया नजर?
जारी हुई नई तस्वीरों में एसयूवी कार की ऊंची, बॉक्सी डिजाइन देखने को मिली है जो हाल ही में लॉन्च हुई किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी और किआ कार्निवल से इंस्पायर्ड लगती है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इस एसयूवी कार में फ्लैट रूफ और बड़े विंडो पैनल दिए गए हैं जो इसके केबिन को हवादार बनाते हैं। इसका रियर डोर ग्लास रियर क्वॉर्टर ग्लास के साथ इंटीग्रेटेड लग रहा है, जबकि विंडो बेल्टलाइन पर सी-पिलर की तरफ किंक दिया गया है।
इस अपकमिंग कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिया जा सकता है और इसमें एक उभरी हुई शोल्डर लाइन भी है जिसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स पोजिशन किए हुए हैं। आगे की तरफ इसमें लंबी एलईडी डीआरएल दी गई है, वहीं आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीए) पर टर्न इंडिकेटर पोजिशन किए हुए हैं।
दूसरे डिजाइन स्केच में एसयूवी कार के पीछे की झलक देखने को मिली है, रियर साइड पर इसमें एल-शेप्ड टेललाइट और लंबे रूफ रेल्स दिए गए हैं। इसका टेलगेट फ्लैट है जो इसके बॉक्सी लुक को पूरा करता है।
यह भी पढ़ें: किआ तस्मान से उठा पर्दा: जानिए इस पिकअप ट्रक से जुड़ी 5 खास बातें
इस अपकमिंग एसयूवी से जुड़ी अन्य जानकारी
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, किया क्लेविस या किया सायरोस कार को किआ सोनेट और किआ सेल्टोस के बीच में पोजिशन किया जा सकता है। हालांकि, हमें इस रिपोर्ट को कंफर्म करने के लिए किआ के ऑफिशियल बयान का इंतजार करना होगा।
इस गाड़ी के इंटीरियर से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन किया का कहना है कि इसमें 'अल्ट्रा स्पेशियस और कंफर्टेबल केबिन' मिलेगा। अनुमान है कि किया की इस एसयूवी में सोनेट और सेल्टोस की तरह ड्यूल-स्क्रीन सेटअप दिया जा सकता है, साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड सीट जैसे प्रीमियम फीचर भी मिल सकते हैं।
किया की इस अपकमिंग एसयूवी को लेकर आपकी क्या सोच है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
0 out ऑफ 0 found this helpful