किआ तस्मान से उठा पर्दा: जानिए इस पिकअप ट्रक से जुड़ी 5 खास बातें
प्रकाशित: नवंबर 04, 2024 01:56 pm । सोनू
- 153 Views
- Write a कमेंट
तस्मान पिकअप ट्रक को बॉडी-ऑन फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है और इसमें आपकी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइजेबल चेसिस कैब: सिंगल कैब और डबल कैब का विकल्प दिया गया है
किआ मोटर्स ने अपने पिकअप ट्रक तस्मान से पर्दा उठा दिया है। इस पिकअप ट्रक को बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर तैयार गिया गया है। किआ तस्मान में पिकअप ट्रक वाली खूबियों के अलावा टेक्नोलॉजी और प्रैक्टिलिटी का एक अनूठा कोम्बिनेशन दिया गया है। इसे सिंगल-कैब और डबल-कैब कॉन्फिगरेशन में चुना जा सकता है, और इसमें पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। यहां देखिए किआ के पहले पिकअप ट्रक तस्मान से जुड़ी पांच खास बातें:
ट्रेडिशनल पिकअप डिजाइन के साथ किआ का मॉडर्न टच
किआ तस्मान का डिजाइन दूसरे पिकअप ट्रक की तरह बॉक्सी है, हालांकि इसमें कुछ किआ स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे सबसे अलग दिखाते हैं। इसमें आगे की तरफ 5 वर्टिकल पट्टियों वाली बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ वर्टिकल हेडलाइटें दी गई है।
इसका बंपर डिजाइन काफी मस्क्यूलर है जो तस्मान को बोल्ड और दमदार लुक देता है। साइड में तस्मान में मस्क्यूलर व्हील आर्क क्लेडिंग और 17-इंच अलॉय व्हील (ऑप्शनल 18-इंच) दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें सी-शेप्ड टेल लाइटें, बड़ा किआ लोगो और तस्मान बैजिंग दी गई है।
साइज
लंबाई |
5,410 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,930 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,920 मिलीमीटर तक (रूफ रेल्स समेत) |
व्हीलबेस |
3,270 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लियरेंस |
252 मिलीमीटर तक |
एडवेंचर या बिजनेस? दोनों काम के लिए बेस्ट
अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरो करने के लिए तस्मान में कस्टमाइजेबल चेसिस कैब दिया गया है, इसके सिंगल कैब ऑप्शन में बड़ा बेड स्पेस और डबल कैब लेआउट में रियर पैसेंजर कंपार्टमेंट दिया गया है। यह पिकअप ट्रक चार बेड एसेसरीज कॉन्फिगरेशन: सिंगल डेकर, डबल डेकर, स्पोर्ट्स बार, और लेडर रेक में भी उपलब्ध होगा।
इन कस्टमाइजेशन के अलावा इसमें लोडिंग बेड पर आसानी से पहुंचने के लिए कॉर्नर स्टेप, हैंड टूल्स या लैपटॉप चार्ज करने के लिए पावर आउटलेट, और लोडिंग/अनलोडिंग को आसान बनाने के लिए स्लाइडिंग कार्गो फ्लोर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 फोटो गैलरी: जानिए इस ऑफ रोडिंग एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास
मॉडर्न केबिन और फीचर लोडेड
किआ तस्मान के केबिन में ऊंचे डैशबोर्ड डिजाइन के साथ हनीकॉम्ब पेटर्न एसी वेंट्स दिए गए हैं। बीच में एक बड़ा फोल्डिंग कंसोल है, जिसके पीछे स्टोरेज एरिया और कप होल्डर दिए गए हैं। तस्मान पिकअप ट्रक के केबिन का प्रमुख हाइलाइट इसका ट्रिप डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें एक 12.3-इंच टचस्क्रीन, एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और एक 5-इंच डिस्प्ले शामिल है।
तस्मान की फीचर लिस्ट में 8-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, और ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। तस्मान में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, और इसमें एक अंडरग्राउंड कैमरा (ग्राउंड व्यू मॉनिटर) भी दिया गया है, जिसमें यह दिखता है कि इस पिकअप ट्रक के बोनट के नीचे क्या है।
इंजन ऑप्शन: मार्केट स्पेसिफिक
किआ मोटर्स के पहले पिकअप ट्रक में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2.5-लीटर पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
281 पीएस |
210 पीएस |
टॉर्क |
421 एनएम |
441 एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड एटी |
8-स्पीड एटी |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटे) |
8.5 सेकंड |
10.4 सेकंड |
कोरिया में इसे 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलियन मार्केट में इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। हालांकि मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट में ग्राहकों को इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
ऑफ रोड कैपेबिलिटी
किआ तस्मान में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसके अलावा आम पिकअप ट्रक की तरह तस्मान में पीछे की तरफ ज्यादा लोड ले जाने के लिए लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन सेटअप भी दिया गया है।
तस्मान में एयर इनटेक को फेंडर के अंदर पोजिशन किया गया है जिससे इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 800 मिलीमीर है। टॉप मॉडल एक्स-प्रो में एक्स-ट्रेक फीचर और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग मैकेनिजम (ई-एलडी) भी दिया गया है। एक्स-ट्रेक फीचर से व्हीकल की लो स्पीड ऑफ रोडिंग मेंटेन रहती है, और आपको मैनुअल एसेलरेशन या ब्रेकिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं ई-एलडी रियर डिफरेंशिल में स्थित है जो ट्रेक्शन के आधार पर व्हील को लॉक या अनलॉक करता है जो ऑफ रोडिंग के दौरान काफी काम आता है।
क्या ये पिकअप ट्रक भारत में लॉन्च होगा?
किआ मोटर्स ने अभी तक तस्मान पिकअप ट्रक को भारत में लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है। इसे सबसे पहले 2025 के मध्य तक कोरिया में उतारा जाएगा, और इसके बाद यह ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, और मिडिल ईस्ट जैसे मार्केट में लॉन्च होगा। अगर यह पिकअप ट्रक भारत में लॉन्च होता है तो यहां इसकी टक्कर टोयोटा हाइलक्स से रहेगी।