फोक्सवैगन की नई एसयूवी कार टेरा नाम से आएगी: क्या भारत में होगी लॉन्च? जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: नवंबर 06, 2024 12:32 pm । सोनू । फॉक्सवेगन वर्टस
- 612 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन टेरा को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें टाइगन की तरह 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा
इन दिनों स्कोडा एक सब-4 मीटर एसयूवी कार पर काम कर रही है जिसे भारत में कायलाक नाम से उतारा जाएगा। हालांकि इसकी पेरेंट कंपनी फोक्सवैगन ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि वह कायलाक पर बेस्ड सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार उतारेगी या नहीं, पूर्व में भी जब स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया को लॉन्च कर दिया था तो उसके बाद फोक्सवैगन ने टाइगन और वर्टस को उतारने की घोषणा की थी।
हालांकि फोक्सवैगन कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए एक सब-4 मीटर एसयूवी कार तैयार कर रही है और अब इसे टेरा नाम दिया गया है। ऐसे में फोक्सवैगन टेरा के भारत में लॉन्च होने की संभावनाएं बढ़ गई है और इसके कई कारण है जिनके बारे में हम जानेंगे आगे:
हमें क्यों लगता है कि फोक्सवैगन टेरा भारत में आ सकती है?
फोक्सवैगन कई कारणों के चलते टेरा को भारत में लॉन्च करने पर विचार कर सकती है। पहला ये कि फोक्सवैगन की सहायक कंपनी स्कोडा जल्द कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी कार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठाने जा रही है और इसे भारत में 2025 में पेश किया जाएगा। पोलो के बंद होने के बाद अब फोक्सवैगन के पोर्टफोलियो में कोई भी सब-4 मीटर कार नहीं है, और इससे कंपनी नए ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकती है।
टेरा को भारत में लाने का दूसरा कारण ये हो सकता है स्कोडा और फोक्सवैगन आपस में अपनी कारों के प्लेटफार्म शेयर करती है। कायलाक एक मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट होने के कारण इसमें स्कोडा और फोक्सवैगन के कई मौजूदा मॉडल जैसे वर्टस, स्लाविया, कुशाक, और टाइगन वाले प्लेटफार्म, इंजन और गियरबॉक्स आदि का इस्तेमाल किया गया है। इस शेयर्ड टेक्नोलॉजी से फोक्सवैगन को टेरा को भारत में तैयार करना आसान और काफी सस्ता हो जाएगा। भारत में टेरा के लॉन्च होने से कंपनी की सेल्स में भी बढ़ोतरी हो सकती है और कंपनी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।
फोक्सवैगन टेरा की शुरुआती प्राइस 10 लाख रुपये से कम हो सकती है, और यह भारत में फोक्सवैगन की सबसे सस्ती कार भी बन सकती है, जिससे कंपनी 10 लाख रुपये के बजट में नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को भी अपनी ओर खींच सकती है, और यह फोक्सवैगन पोलो की जगह को भर सकती है। फोक्सवैगन ने 2022 में पोलो को बंद कर दिया था और उसके बाद से कंपनी ने कोई भी सब-4 मीटर कार भारत में नहीं उतारी।
अंतरराट्रीय मार्केट में फोक्सवैगन इलेक्ट्रिक कार के बजाए आईसीई पावर्ड व्हीकल पर ज्यादा फोकस कर रही है। भारत में भी कंपनी फोक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च में देरी कर रही है। इसलिए टेरा भारत में कंपनी की आईसीई पावर्ड व्हीकल उतारने की योजना का हिस्सा बन सकती है।
फोक्सवैगन ने भारत में आखिरी बार 2024 की शुरुआत में नई कार के रूप में वर्टस का लॉन्च किया था और इसके बाद केवल मौजूदा कारों को मामूली अपडेट दिए। टेरा को भारत में फोक्सवैगन नई कार के रूप में पेश कर सकती है।
इस बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताइए। लेकिन उससे पहले फोक्सवैगन टेरा एसयूवी के बारे में कुछ और बात जान लें।
फोक्सवैगन टेरा के बारे में खास
फोक्सवैगन टेरा का टीजर अक्टूबर 2024 में जारी हुआ था जिससे हमें इस अपकमिंगग फोक्सवैगन एसयूवी की झलक मिली। टीजर के अनुसार आगे से यह नई फोक्सवैगन टाइगन जैसी मिलती-जुलती होगी, और इसमें टाइगन जैसा ही हेडलाइट सेटअप, ग्रिल और बंपर दिया गया था। हालांकि टेरा में टाइगन की तरह ग्रिल पर चौड़ाई तक फैली एलईडी लाइट नहीं मिलेगी।
इसे एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार जाएगा जिस पर पोलो, टी-क्रॉस, और निवस (अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध) मॉडल भी बने हैं। फोक्सवैगन के पोर्टफोलियो में इसे टी-क्रॉस (भारत में टाइगन नाम से उपलब्ध) के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
ब्राजील में टेरा में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, यही इंजन टाइगन और वर्टस में भी दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
यह भी देखेंः फोक्सवैगन वर्टस ऑन रोड प्राइस