Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कायलाक के फीचर, साइज और इंजन-गियरबॉक्स की जानकारी आई सामने, 6 नवंबर को उठेगा प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024 04:38 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

स्कोडा कायलाक में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा

  • कायलाक भारत में स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी कार होगी।

  • इसमें 6 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें (वेंटिलेशन फंक्शन के साथ) और ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और मल्टी-कोलिशन ब्रेक जैसे फीचर मिलेंगे।

  • इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, व्हीलबेस 2566 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 189 मिलीमीटर है।

  • इसकी कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

स्कोडा कायलाक का ग्लोबल डेब्यू 6 नवंबर 2024 को होने जा रहा है, जबकि भारत में इसे अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के फीचर, साइज और इंजन-गियरबॉक्स से जुड़ी कुछ जानकारी सामने साझा की है, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

स्कोडा कायलाक: क्या जानकारी आई सामने?

स्कोडा कायलाक एक सब-4 मीटर एसयूवी कार है। इसे एमक्यूबी-ए0-एन प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिस पर स्कोडा स्लाविया और कुशाक भी बनी है। इसका साइज इस प्रकार है:

लंबाई

3,995 मिलीमीटर

चौड़ाई

घोषणा होनी बाकी

ऊंचाई

घोषणा होनी बाकी

व्हीलबेस

2,566 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लियरेंस

189 मिलीमीटर

स्कोडा कायलाक एसयूवी की चौड़ाई और ऊंचाई की जानकारी जल्द सामने आएगी। हालांकि मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी पॉपुलर कार से कंपेरिजन करें तो इसकी लंबाई एक समान है। हालांकि कायलाक का व्हीलबेस बेजा से 66 मिलीमीटर और नेक्सन से 68 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। वहीं दूसरी ओर इन दोनों का ग्राउंड क्लियरेंस स्कोडा कायलाक से ज्यादा है।

स्कोडा ने यह भी कंफर्म किया है कि कायलाक में 6 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें (वेंटिलेशन फंक्शन के साथ), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। स्कोडा ने यह भी कहा है कि कायलाक एसयूवी में स्लाविया और कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टॉर्क कनवर्टर) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें: 2024 के आखिर तक लॉन्च या शोकेस होंगी ये नई कार: 2024 मारुति डिजायर, नई होंडा अमेज, फेसलिफ्ट एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कायलाक समेत ये कारें देंगी दस्तक

स्कोडा कायलाक: ओवरव्यू

कुछ समय पहले स्कोडा कायलाक का टीजर जारी हुआ था जिससे हमें इसके कुछ एक्सटीरियर फीचर की जानकारी हाथ लगी। इसमें दूसरी स्कोडा कार जैसी सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट मिलेगी।

स्कोडा ने अभी तक कायलाक कार के केबिन की झलक नहीं दिखाई है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका डैशबोर्ड लेआउट कुशाक से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

स्कोडा कायलाक: प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से रहेगा। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी रहेगी।

Share via

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

S
sanjay sharma
Oct 15, 2024, 9:21:03 PM

Something I didn't like in Skoda and VW is the placement of Turn indicator and wiper controls. They are as per German left hand drive system and not as per indian system.

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत