• English
  • Login / Register

2024 के आखिर तक लॉन्च या शोकेस होंगी ये नई कार: 2024 मारुति डिजायर, नई होंडा अमेज, फेसलिफ्ट एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कायलाक समेत ये कारें देंगी दस्तक

प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2024 03:47 pm । सोनूमारुति डिजायर 2024

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में 2024 मारुति डिजायर से लेकर मर्सिडीज-एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस जैसी लग्जरी स्पोर्ट कार शामिल है

Upcoming car launches in the remainder of 2024

साल 2024 समाप्त होने में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है और इस साल भारत के कार बाजार में हमनें महिंद्रा थार रॉक्स, टाटा कर्व, और सिट्रॉएन बसॉल्ट से लेकर मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस एसयूवी, रोल्स-रॉयस कूलिनन सीरीज 2, और बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल तक को लॉन्च होते देखा। हालांकि इस साल के बाकी बचे महीनों में भी कुछ नई कारों को लॉन्च और शोकेस किया जाएगा। यहां हमनें 2024 के आने वाले महीनों में लॉन्च या शोकेस होने जा रही सभी नई कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

2024 मारुति डिजायर

2024 Maruti Dzire spied

संभावित लॉन्च डेट: 4 नवंबर 2024

संभावित प्राइस: 6.70 लाख रुपये

स्विफ्ट न्यू मॉडल पर बेस्ड 2024 मारुति डिजायर को नवंबर 2024 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। न्यू डिजायर की कुछ फोटो इंटरनेट पर लीक हो चुकी है जिनके अनुसार इसका डिजाइन मौजूदा स्विफ्ट कार से अलग होगा।

Maruti Swift Dashboard

इसका केबिन स्विफ्ट 2024 मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है। हालांकि सेडान कार में मौजूदा मॉडल की तरह ब्लैक और बैज केबिन थीम दी जा सकती है। इसमें स्विफ्ट की तरह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

2024 होंडा अमेज

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 7.30 लाख रुपये

अपकमिंग मारुति सुजुकी डिजायर के टक्कर वाली नई होंडा अमेज को दिसंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिससे पता चला है कि इसके डिजाइन में कई अहम बदलाव होंगे।

Honda City Instrument Cluster

कार के केबिन के अंदर भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। होंडा इसमें सिटीएलिवेट वाली ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ी टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दे सकती है। इसमें पहले की तरह 1.2-लीटर इंजन (90 पीएस/110 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलना जारी रह सकता है।

2024 एमजी ग्लोस्टर

MG Gloster 2024 Front Left Side Image

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 39.50 लाख रुपये

एमजी ग्लोस्टर को भारत में पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था और इस साल इसे नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा। फेसलिफ्ट मॉडल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके एक्सटीरियर में नया स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, ज्यादा रग्ड क्लेडिंग, और नई कनेक्टेड एलईडी टेल लाइटें मिलेंगी। केबिन में बड़ी टचस्क्रीन, नए एसी वेंट्स, और नए स्विचगियर के साथ नया सेंटर कंसोल जैसे अपडेट मिलेंगे। इसके इंजन में बदलाव नहीं होगा और इसमें पहले की तरह दो इंजन 161 पीएस/373.5 एनएम और 215.5 पीएस/478.5 एनएम का विकल्प मिलना जारी रहेगा।

2024 हुंडई ट्यूसॉन

Hyundai Tucson 2024 Front Left Side

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 30 लाख रुपये

हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट को 2023 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किया गया था और 2024 के आखिर तक कंपनी इससे भारत में पर्दा उठा सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा ट्यूसॉन जैसा होगा, हालांकि इसमें नई ग्रिल, हेडलाइट और टेल लाइट जैसे अपडेट दिए जाएंगे।

Hyundai Tucson 2024 DashBoard

इसका केबिन पूरी तरह से नया होगा। इसमें हुंडई क्रेटा जैसी ड्यूल स्क्रीन डिस्प्ले, और हुंडई आयोनिक 5 जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। 2024 ट्यूसॉन में पहले की तरह 2-लीटर डीजल (186 पीएस/416 एनएम) और 2-लीटर पेट्रोल इंजन (156 पीएस/192 एनएम) का विकल्प मिलना जारी रह सकता है।

स्कोडा कायलाक - ग्लोबल डेब्यू

Skoda Kylaq front

संभावित लॉन्च डेट: 2025

संभावित प्राइस: 8.50 लाख रुपये

स्कोडा कायलाक को भारत में 2025 में लॉन्च किया जाएगा जबकि इसके प्रोडक्शन वर्जन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 नवंबर से पर्दा उठेगा। हाल ही में स्कोडा ने कार के कुछ टीजर जारी किए, जिनसे संकेत मिले कि इसमें कुशाक जैसा स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइटें दी जाएंगी।

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

इसका केबिन कुशाक से इंस्पायर्ड हो सकता है और इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच टचस्क्रीन, और 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दए जा सकते हैं। स्कोडा कायलाक एसयूवी में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) दिया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8

Mahindra XUV e8 Front Left Side

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 35 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी 700 के इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और इसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इसका बॉडी शेप एक्सयूवी 700 जैसा होगा, हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट जैसे क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और एयरोडायनामिक व्हील जैसे अपडेट दिए जाएंगे। इसके केबिन में कुछ मॉडर्न टच दिए जाएंगे, जिनमें 3 लेआउट इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप शामिल होगा।

Mahindra XUV.e8 Dashboard

महिन्द्रा एक्सयूवी.ई8 में 2 बैटरी पैक: 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलेगा, और इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर तक होगी। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा कार वेटिंग पीरियड: अक्टूबर में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, स्कॉर्पियो, और थार जैसी एसयूवी कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड? जानिए यहां

स्कोडा एन्याक आईवी

Skoda Enyaq iV Front Left Side

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 60 लाख रुपये

स्कोडा एन्याक आईवी को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा और यह भारत में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी। यह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से पांच वेरिएंट्स: 50, 60, 80, 80एक्स और वीआरएस नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 3 बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 510 किलोमीटर तक है।

Skoda Enyaq iV DashBoard

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल में 13-इंच टचस्क्रीन, हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर दिए गए हैं।

फोक्सवैगन आईडी.4

Volkswagen ID.4

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 65 लाख रुपये

फोक्सवैगन आईडी.4 स्कोडा एन्याक आईवी वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल में दो बैटरी पैक: 52 केडब्ल्यूएच और 77 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों सेटअप दिए गए हैं।

Volkswagen ID.4 Interior

इसकी फीचर लिस्ट में 12-इंच टचस्क्रीन, हेड्स-अप डिस्प्ले, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, और हीटेड फ्रंट सीटें शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, रियरिव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

मर्सिडीज-बेंज एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस

Mercedes-Benz AMG C 63 S E Performance

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

2024 मर्सिडीज-बेंज एएमजी सी 63 एस ई परफॉर्मेंस से 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा था और भारत में इसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इस प्लग-इन हाइब्रिड एएमटी मॉडल में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसका पावर आउटपुट 680 पीएस और 1020 एनएम होगा। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

Mercedes-Benz AMG C 63 S E Performance interior

इसका केबिन अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है, जिसमें 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 11.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब केवल यादों में रतन टाटा: भारत के व्हीकल मार्केट में ऐसा रहा था उनका प्रभाव, जानिए उनसे जुड़े ये दिलचस्प किस्से

लोटस एमिरा

Lotus Emira Front

संभावित लॉन्च डेट: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 1.70 करोड़ रुपये

लोटस एमिरा भारत में लोटस की एलेट्रा एसयूवी के बाद दूसरी कार होगी। इसमें 2-लीटर एएमजी-ड्राइव्ड टर्बो-पेट्रोल और टोयोटा सोर्स्ड 3.5-लीटर सुपरचार्ज्ड वी6 का ऑप्शन मिलेगा।

Lotus Emira Interior

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience