स्कोडा कायलाक का बेस वेरिएंट टॉप वेरिएंट से कितना है अलग, जानिए यहां
कायलाक का बेस वेरिएंट टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज से 5.46 लाख रुपये ज्यादा सस्ता है और इसमें कई सारे काम के फीचर भी दिए गए हैं
स्कोडा कायलाक कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार है जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यह गाड़ी चार वेरिएंट : क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है, यह सभी वेरिएंट फीचर लोडेड हैं। हमें कायलाक एसयूवी के क्लासिक वेरिएंट की कुछ रियल-लाइफ तस्वीरें मिली है, इस गाड़ी का एंट्री-लेवल वेरिएंट फुल लोडेड प्रेस्टीज वेरिएंट से कितना अलग है जानेंगे इसके बारे में आगे :-
आगे की डिजाइन
स्कोडा कायलाक के दोनों वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स और आइकॉनिक स्कोडा बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है जिस पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलती है।
कायलाक के बेस वेरिएंट में पिक्सलेटेड एलईडी डीआरएल्स डिजाइन और मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट दी गई है। जबकि, टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज में डीआरएल्स पर पिक्सेलेटेड डिजाइन नहीं मिलती है और इसकी हेडलाइट प्रोजेक्टर बेस्ड है।
इस एसयूवी कार के एंट्री लेवल और टॉप वेरिएंट में आगे की तरफ सेंटर पर और बंपर के निचले हिस्से पर ब्लैक एलिमेंट मिलता है जो इसे दमदार लुक देता है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो क्लासिक वेरिएंट में कवर के साथ 16-इंच ब्लैक स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जबकि टॉप प्रेस्टीज वेरिएंट में बड़े 17-ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
कायलाक एसयूवी के टॉप प्रेस्टीज वेरिएंट में डोर हैंडल्स पर क्रोम एलिमेंट दिया गया है, जो इसके बेस वेरिएंट में नहीं मिलता है। प्रेस्टीज वेरिएंट में शार्क फिन-एंटीना दिया गया है जिसका बेस वेरिएंट में अभाव है।
इसके अलावा दोनों वेरिएंट में आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम्स), रूफ रेल्स और बॉडी क्लैडिंग जैसे एलिमेंट एक जैसे मिलते हैं।
पीछे की डिजाइन
इन दोनों वेरिएंट में एलईडी टेललाइट और ब्लैक बंपर दिया गया है। कायलाक कार के बेस वेरिएंट में रियर वाइपर और वॉशर, और टेललाइट को कनेक्ट करती ब्लैक स्ट्रिप नहीं दी गई है, जबकि यह सभी फीचर इसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं।
प्रेस्टीज वेरिएंट में रियर बंपर पर सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है जो इसकी रियर डिजाइन को कॉन्ट्रास्ट देती है, जबकि क्लासिक वेरिएंट में स्किड प्लेट नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस एचटीएक्स डीजल एटी vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स7 डीजल एएमटी: कौनसा वेरिएंट खरीदें?
इंटीरियर
कायलाक एसयूवी के बेस और टॉप वेरिएंट का केबिन लेआउट एक जैसा है। इन दोनों वेरिएंट में लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स पर क्रोम सराउंड दिया गया है। हालांकि, इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर देखने को मिलते हैं।
बेस वेरिएंट क्लासिक में टचस्क्रीन नहीं दी गई है, जबकि फुल लोडेड प्रेस्टीज वेरिएंट में 8-इंच यूनिट मिलती है। क्लासिक वेरिएंट में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और एनालॉग डायल्स के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि प्रेस्टीज वेरिएंट में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।
प्रेस्टीज वेरिएंट में टच-एनेबल्ड ऑटो एसी पैनल दिया गया है, जबकि बेस वेरिएंट में मैनुअल एसी दिया गया है जिसे रोटरी नॉब से कंट्रोल किया जा सकता है।
क्लासिक वेरिएंट में स्टीयरिंग व्हील्स पर कोई बटन नहीं दिए गए हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में वॉल्यूम को कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए हैं, साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलता है।
बेस वेरिएंट में ब्लैक सेमी-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट में फुल लेदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। इन दोनों वेरिएंट में सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट की सुविधा दी गई है।
अन्य फीचर
कायलाक एसयूवी के बेस वेरिएंट क्लासिक में 2 ट्वीटर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, ऑल फोर पावर विंडो और डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) दिए गए हैं, जबकि फुल लोडेड टॉप वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई है।
सुरक्षा के लिए कायलाक कार के बेस वेरिएंट में 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज फीचर दिए गए हैं, जबकि टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज में रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फीचर मिलता है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस एचटीके फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास
इंजन ऑप्शन
स्कोडा कायलाक कार के तीनों वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी* |
माइलेज |
19.68 किमी/लीटर (एमटी) / 19.05 किमी/लीटर (एटी) |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
कायलाक एसयूवी के बेस वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि फुल लोडेड वेरिएंट में दोनों गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
प्राइस व कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक एसयूवी के बेस वेरिएंट क्लासिक की कीमत 7.89 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप प्रेस्टीज वेरिएंट की प्राइस 13.35 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सिरोस से है।
सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।