• English
    • Login / Register

    किआ सिरोस एचटीके फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास

    प्रकाशित: मार्च 16, 2025 01:04 pm । सोनूकिया सिरोस

    • 330 Views
    • Write a कमेंट

    बेस वेरिएंट होने के बावजूद एचटीके में वे सभी खूबियां दी गई है जो आमतौर पर टॉप मॉडल में मिलती हैं

    Kia Syros Base Variants In Images

    किआ सिरोस भारत में कंपनी की सबसे नई कार है जिसे आए एक महीने से ज्यादा हो गया है और फरवरी 2025 में इसका मार्केट शेयर करीब 8 प्रतिशत रहा। सिरोस छह वेरिएंट: एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में उपलब्ध है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे सिरोस एचटीके में क्या कुछ खास मिलता है:

    आगे की डिजाइन

    Kia Syros Front

    सिरोस के सभी वेरिएंट का बॉक्सी डिजाइन एक समान है, लेकिन बेस वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दी गई है। एचटीके वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट के साथ चारों तरफ क्रोम स्ट्रिप दी गई है।

    साइड

    Kia Syros Side Profile

    सिरोस की साइड प्रोफाइल में 15-इंच स्टील व्हील, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, और दरवाजों के नीचे सिल्वर क्लेडिंग दी गई है। हालांकि इस वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा और ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर का अभाव है, जो टॉप मॉडल में दिए गए हैं।

    पीछे का डिजाइन

    Kia Syros Rear

    सिरोस में पीछे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। बेस मॉडल में एलईडी टेललैंप्स का अभाव है जो एचटीके वेरिएंट से मिलते हैं।

    केबिन

    बेस मॉडल एचटीके में ब्लैक और ग्रे ड्यूल-टोन केबिन के साथ ऑरेंज एक्सेंट दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन सिंपल है और इस पर दो डिस्प्ले सेटअप और मैनुअल एसी के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं। सेंटर कंसोल में दो अतिरिक्त फिजिकल बटन के साथ गियर लिवर दिया गया है।

    Kia Syros Steering Wheel

    बेस वेरिएंट होने के बावजूद किआ ने सिरोस एचटीके में एक 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, और पावर्ड ओआरवीएम जैसे फीचर दिए हैं।

    फीचर और सेफ्टी

    Kia Syros Interior

    सिरोस बेस वेरिएंट में 4 स्पीकर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, और चार टाइप-सी चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    इंजन

    किआ सिरोस में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    120 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    172 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी* / 7-स्पीड डीसीटी**

    6-स्पीड एमटी 

    *एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन

    **डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन

    बेस वेरिएंट में दोनों इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Syros front

    किआ सिरोस बेस मॉडल की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। सिरोस का सीधा मुकाबले किसी से नहीं है, हालांकि इसे टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, और स्कोडा कायलाक जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

    फोटो क्रेडिट: Vipraajesh (AutoTrend Tamil)

    यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience