Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो के टचस्क्रीन का साइज नहीं होगा कम

प्रकाशित: मई 27, 2022 02:17 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

  • स्लाविया और स्टैंडर्ड कुशाक का टचस्क्रीन साइज 8 इंच किया जाएगा।
  • कुशाक मोंटे कार्लो में इस एसयूवी के स्टाइल वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं।
  • मोंटे कार्लो के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए है।
  • इसकी प्राइस 16 लाख से 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

स्कोडा ने हाल ही में कंफर्म किया है कि स्लाविया और कुशाक के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का साइज 10 इंच से घटाकर 8 इंच किया जाएगा। हालांकि कंपनी कुशाक एसयूवी के मोंटे कार्लो वर्जन के इंफोटेनमेंट सिस्टम का साइज कम नहीं करेगी।

मोंटे कार्लो स्टैंडर्ड कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल पर बेस्ड है। इसमें स्टाइल वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी शामिल है।

स्कोडा ने मोंटे कार्लो को अलग दिखाने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं, जिनमें मोंटे कार्लो बैजिंग और क्रोम एलिमेंट्स शामिल है। कुशाक मोंटे कार्लो के केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम, डैशबोर्ड पर रेड हाइलाइट्स और सीट पर ब्लैक-रेड ट्रीटमेंट दिया गया है।

स्कोडा ने मोंटे कार्लो वर्जन में 115पीएस/178एनएम 1.0 लीटर और 150पीएस/250एनएम 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं इनके साथ क्रमशः 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो की प्राइस 16 लाख से 19.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, वहीं स्टैंडर्ड कुशाक का कंपेरिजन एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और हुंडई क्रेटा से है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4275 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत