• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: मार्च 01, 2022 03:21 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

  • स्कोडा स्लाविया तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है।
  • यह दो टर्बो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई में मिलेगी।
  • इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसके 1.0 लीटर वेरिएंट्स की प्राइस 10.69 लाख से 15.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

स्कोडा ने हाल ही में स्लाविया के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। स्लाविया सेडान से नवंबर 2021 में पर्दा उठा था और उसी महीने से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी। स्कोडा स्लाविया के 1.5 लीटर वेरिएंट्स 3 मार्च को लॉन्च होंगे।

skoda slavia review

यह कॉम्पैक्ट सेडान कार तीन वेरिएंट्सः एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा गया है।

स्कोडा इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी देगी जिसका पावर आउटपुट 150पीएस/250एनएम होगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस इंजन के साथ फोक्सवैगन ग्रुप की एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी जो जरूरत ना होने पर दो सिलेंडर को बंद कर देगी। इससे कार को माइलेज थोड़ा बढ़ जाएगा।

स्कोडा स्लाविया में सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इस सेडान कार में कुशाक वाला टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

skoda slavia review

स्कोडा स्लाविया 1.0 लीटर की प्राइस 10.69 लाख से 15.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इस स्कोडा कार का कंपेरिजन होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और अपकमिंग फोक्सवैगन वर्टस से है।

यह भी देखें: स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
binoy alex
Mar 1, 2022, 4:42:23 PM

As expected skoda cars are absolutely superb

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on स्कोडा स्लाविया

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience