Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में 2024 में स्कोडा और फोक्सवैगन लॉन्च करेगी 8 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 22, 2023 03:47 pm । सोनूस्कोडा सुपर्ब

8 में से 4 मॉडल नए होंगे जबकि बाकी फेसलिफ्ट और मॉडल ईयर अपडेट होंगे

स्कोडा-फोक्सवैगन ग्रुप की भारत में फिलहाल कुल 6 कारें बिक्री के उपलब्ध हैं, जिनमें कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड-साइड एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां शामिल है। ये दोनों कंपनियां अगले साल भारत में 8 नई कारें लॉन्च करेगी जिनके बारे में हम जानेंगे आगेः

नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब

संभावित प्राइसः 40 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः जून 2024

भारत में स्कोडा सुपर्ब की बिक्री इस साल की शुरुआत में बंद कर दी गई थी और इसकी वापसी को लेकर कोई बात नहीं कही गई। हालांकि हाल ही में स्कोडा ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चौथी जनरेशन सुपर्ब से पर्दा उठाया है और हमारा मानना है कि इस मॉडल को भारत में उतारा जा सकता है। नई सुपर्ब सेडान के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जबकि इसका केबिन पूरी तरह से नया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन शामिल है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है, ऐसे में इसकी कीमत पहले से ज्यादा हो सकती है।

नई जनरेशन स्कोडा कोडिएक

संभावित प्राइसः 40 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः जून 2024

नई जनरेशन सुपर्ब के साथ ही स्कोडा ने नई जनरेशन कोडिएक से भी पर्दा उठाया था। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में मामूली अपडेट किए गए हैं, जबकि इसके केबिन में बड़े अपडेट किए गए हैं। इस प्रीमियम एसयूवी में सुपर्ब सेडान वाले ही पावरट्रेन दिए गए हैं, जिनमें माइल्ड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम, और फ्रंट व ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन शामिल है। सुपर्ब सेडान की तरह नई कोडिएक को भी भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।

स्कोडा एन्याक आईवी

संभावित प्राइसः 60 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः सितंबर 2024

स्कोडा एन्याक आईवी के साथ 2024 में भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक गाडी को भारत की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और यहां पर इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें तीन बैटरी पैक ऑप्शनः 52केडब्ल्यूएच, 58केडब्ल्यूएच और 77केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, साथ ही इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी रखा गया है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 510 किलोमीटर बताई गई है। स्कोडा एन्याक आईवी पर बेस्ड मोबाइल ऑफिस से भी पर्दा उठा सकती है जिसके बारे में विस्तार से यहां पढ़ें

स्कोडा स्लाविया और कुशाक मॉडल ईयर अपडेट

स्कोडा कुशाक और स्लाविया भारत में क्रमशः 2021 और 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन दोनों मॉडल को अगले साल कुछ अपडेट दिए जाएंगे। इन दोनों मॉडल के केबिन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं और कुछ नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि इस अपडेट से इनकी कीमत भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया का एलिगेंस एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 18.31 लाख रुपये से शुरू

फोक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स

संभावित प्राइसः 45 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः 2024 के मध्य में

फोक्सवैगन भी आईडी.4 जीटीएक्स के साथ भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैकः 52केडब्ल्यूएच और 77केडब्ल्यूएच का ऑप्शन रखा गया है। दोनों के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। आईडी.4 जीटीएक्स की फुल चार्ज में रेंज 510 किलोमीटर बताई गई है। इसे 5 से 80 प्रतिशत चार्ज 36 मिनट में किया जा सकता है। यहां देखिए फोक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स से जुड़ी पांच खास बातें

फोक्सवैगन टाइगन फेसलिफ्ट

संभावित प्राइसः 11 लाख रुपये

संभावित लॉन्चः 2024 के मध्य में

कुशाक की तरह फोक्सवैगन टाइगन को भी 2024 में अपडेट किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल की शुरुआत में नई टी-क्रॉस से पर्दा उठाया था जो भारत में बिकने वाली टाइगन से काफी मिलती-जुलती थी। इसमें पहले वाले ही पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए थे लेकिन इसका डिजाइन, फीचर और सेफ्टी पहले से बेहतर है। फेसलिफ्ट टाइगन में टी-रॉक वाले ये अपडेट दिए जा सकते हैं। यहां देखिए इसमें क्या अपडेट आ सकते हैं नजर

फोक्सवैगन वर्टस मॉडल ईयर अपडेट

स्कोडा की तरह फोक्सवैगन भी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान वर्टस को 2024 में अपडेट दे सकती है। स्लाविया की तरह फोक्सवैगन वर्टस को भी मॉडल ईयर अपडेट मिल सकता है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, स्पेशल एडिशन, नए फीचर और बेहतर सेफ्टी शामिल हो सकती है। अपडेट के बाद इसकी कीमत भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के अफोर्डेबल 1 लीटर वेरिएंट में भी मिलेगा अब डीप ब्लैक एक्सटीरियर शेड का ऑप्शन, जानिए कीमत

आप स्कोडा और फोक्सवैगन के कौनसे नए मॉडल का इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में बताएं।

Share via

स्कोडा सुपर्ब पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल18.09 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल19.62 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत