• English
  • Login / Register

स्कोडा रोडिएक कॉन्सेप्टः एन्याक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर बेस्ड है ये जिसे बना सकते हैं चलता-फिरता ऑफिस

प्रकाशित: जून 28, 2023 07:10 pm । shreyashस्कोडा एन्याक आईवी

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

Skoda Roadiaq

2020 में आई कोरोना महामारी के बाद बाहर जाकर जहां काम करना एक चैलेंज बना तो वहीं ये एक अवसर के तौर पर भी देखा गया। कैसा लगे कि बिना ऑफ रोडिंग किए ही आपको बैठे बैठे ही एडवेंचर करने को मिल जाए। म्लादा बोलेस्लाव स्थित स्कोडा वोकेशनल स्कूल के 29 छात्रों ने इस सॉल्यूशन पर काम किया है। स्कोडा रोडिएक जो कि 9वा स्टूडेंट कॉन्सेप्ट व्हीकल है और जो ब्रांड की ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी स्कोडा एन्याक आईवी पर बेस्ड है। इसे खासतौर पर मॉर्डन डे एम्पलॉयज़ को ध्यान में रखते हुए मोबाइल ऑफिस के तौर पर मॉडिफाय किया गया है। ये प्रोजेक्ट 2022 में शुरू हुआ था और इसे तैयार करने में इन छात्रों को 2000 घंटे का समय लगा और इसमें स्कोडा के कई डिपार्टमेंट्स और कैंपिंग इक्विपमेंट्स एक्सपर्ट्स ने मदद की। 

स्कोडा रोडिएक के बारे में 5 स्पेशल चीजों के बारे में आप जानेंगे आगेः

बाहर से बदला गया है इसे 

रोडिएक को आप अपना वर्कप्लेस भी बना सकते हैं और चाहें तो इसे लेकर कैंपिंग करने भी जा सकते हैं। इसका रूफ स्ट्रक्चर नया है और इसमें नए टेलगेट दिया गया है जिससे व्हीकल के साथ टैंट को अटैच किया जा सकता है। रोडिएक के व्हीलबेस को 2770 मिलीमीटर तक बढ़ाया गया है और इसकी उंचाई 2050 मिलीमीटर रखी गई है। इसमें 21 इंच के सुपरनोवा अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में कोई अलग सा बदलाव नहीं किया गया है मगर इस कॉन्सेप्ट में एमरल्ड ग्रीन और मून व्हाइट कलर की कूल सी दिखने वाली 2 टोन फिनिशिंग की गई है। 

खराब मौसम के दौरान इसमें दिया गया टैंट ना सिर्फ आपको उससे बचाएगा बल्कि ये व्हीकल के पीछे बनाए गए किचन के लिए भी ये उसे ढकने का काम करेगा। इसके रियर लेफ्ट डोर को भी अलग तरह से तैयार किया गया है और डोर हैंडल्स को हटा दिया गया है। 

मोबाइल लिविंग रूम दिया गया है इसमें 

स्कोडा रोडिएक के इंटीरियर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये आसानी से ऑफिस के रूप मे बदला जा सकता  है और इसे आप लिविंग रूम भी बना सकते हैं। इसका कॉकपिट तो ओरिजनल कार जैसा ही है बाकी के फीचर्स कस्टम बिल्ट के तहत फिट किए गए हैं। 

इसके रियर सेक्शन के अंदर राइट साइड पर एक डिस्क फिट की गई है जिसके साथ 27 इंच का मॉनिटर और माउस एवं कीबोर्ड भी लगे हैं। इस कॉन्सेप्ट में केबिनेट और हर डिवाइस के लिए पावर आउटलेट्स भी दिए गए हैं। 

लेफ्ट साइड में एक सिंगल बैड दिया गया है जो सेंट्रल कंसोल तक जा रहा है। इस बैड पर कई पावर आउटलेट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एसप्रेसो कॉफी मशीन भी दी गई है जो 12 वोल्ट के सॉकेट से काम कर सकती है। यहां तक कि इसमें शॉवर भी दिया गया है। 

इको फ्रेंडली मैटेरियल्स का किया गया है इस्तेमाल

इसके केबिन में सीट फैब्रिक्स,डोर ट्रिम्स और इंस्ट्रुमेंट पैनल्स पूरी तरह से रिसाइकल्ड हैं। रोडिएक में दिए गए कुशन कवर्स को 3डी निट टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है जो कि एक वेस्ट फ्री प्रोसेस होता है। 

सोलर पावर असिस्टेंस 

रोडिएक कार में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी लाइफ को आसान बनाते हैं, लेकिन आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस कार में पर्याप्त बिजली की भी आवश्यकता रहती है। इस गाड़ी में सोलर सेल दिए गए हैं जो इस व्हीकल के लिविंग कंपार्टमेंट के लिए उपलब्ध चार्ज को पूरा करने में मदद करते हैं ताकि इसकी ड्राइविंग रेंज बिलकुल भी प्रभावित ना हो।

इसके अलावा इस व्हीकल के अंदर सभी उपकरणों को पावर देने के लिए एक एक्सटर्नल पावर सप्लाई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे एक पावर सोर्स पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं रहती है।

बैटरी व रेंज  

स्कोडा कोडिएक एन्याक 80एक्स स्पोर्टलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है। यह गाड़ी 82 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 495 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी रेंज) की रेंज तय करती है। इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इस गाड़ी के फ्रंट एक्सेल पर असिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 108 पीएस की पावर और 162 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि रियर व्हील्स को पावर पहुंचाने वाली सिंक्रोनस मोटर 203 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क देती है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 265 पीएस और 425 एनएम है। 

स्कोडा रोडिएक एक शानदार कॉन्सेप्ट मॉडल है जिसमें हुए बदलाव एन्याक के नए वर्जन में देखने को शायद ही मिलेंगे, लेकिन यह भविष्य के ऑल-इलेक्ट्रिक कैंपर के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कस्टम-बिल्ट एलिमेंट्स की क्षमता को जरूर दर्शाता है। स्कोडा रोडिएक कॉन्सेप्ट के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

Skoda Roadiaq

2020 में आई कोरोना महामारी के बाद बाहर जाकर जहां काम करना एक चैलेंज बना तो वहीं ये एक अवसर के तौर पर भी देखा गया। कैसा लगे कि बिना ऑफ रोडिंग किए ही आपको बैठे बैठे ही एडवेंचर करने को मिल जाए। म्लादा बोलेस्लाव स्थित स्कोडा वोकेशनल स्कूल के 29 छात्रों ने इस सॉल्यूशन पर काम किया है। स्कोडा रोडिएक जो कि 9वा स्टूडेंट कॉन्सेप्ट व्हीकल है और जो ब्रांड की ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी स्कोडा एन्याक आईवी पर बेस्ड है। इसे खासतौर पर मॉर्डन डे एम्पलॉयज़ को ध्यान में रखते हुए मोबाइल ऑफिस के तौर पर मॉडिफाय किया गया है। ये प्रोजेक्ट 2022 में शुरू हुआ था और इसे तैयार करने में इन छात्रों को 2000 घंटे का समय लगा और इसमें स्कोडा के कई डिपार्टमेंट्स और कैंपिंग इक्विपमेंट्स एक्सपर्ट्स ने मदद की। 

स्कोडा रोडिएक के बारे में 5 स्पेशल चीजों के बारे में आप जानेंगे आगेः

बाहर से बदला गया है इसे 

रोडिएक को आप अपना वर्कप्लेस भी बना सकते हैं और चाहें तो इसे लेकर कैंपिंग करने भी जा सकते हैं। इसका रूफ स्ट्रक्चर नया है और इसमें नए टेलगेट दिया गया है जिससे व्हीकल के साथ टैंट को अटैच किया जा सकता है। रोडिएक के व्हीलबेस को 2770 मिलीमीटर तक बढ़ाया गया है और इसकी उंचाई 2050 मिलीमीटर रखी गई है। इसमें 21 इंच के सुपरनोवा अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में कोई अलग सा बदलाव नहीं किया गया है मगर इस कॉन्सेप्ट में एमरल्ड ग्रीन और मून व्हाइट कलर की कूल सी दिखने वाली 2 टोन फिनिशिंग की गई है। 

खराब मौसम के दौरान इसमें दिया गया टैंट ना सिर्फ आपको उससे बचाएगा बल्कि ये व्हीकल के पीछे बनाए गए किचन के लिए भी ये उसे ढकने का काम करेगा। इसके रियर लेफ्ट डोर को भी अलग तरह से तैयार किया गया है और डोर हैंडल्स को हटा दिया गया है। 

मोबाइल लिविंग रूम दिया गया है इसमें 

स्कोडा रोडिएक के इंटीरियर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये आसानी से ऑफिस के रूप मे बदला जा सकता  है और इसे आप लिविंग रूम भी बना सकते हैं। इसका कॉकपिट तो ओरिजनल कार जैसा ही है बाकी के फीचर्स कस्टम बिल्ट के तहत फिट किए गए हैं। 

इसके रियर सेक्शन के अंदर राइट साइड पर एक डिस्क फिट की गई है जिसके साथ 27 इंच का मॉनिटर और माउस एवं कीबोर्ड भी लगे हैं। इस कॉन्सेप्ट में केबिनेट और हर डिवाइस के लिए पावर आउटलेट्स भी दिए गए हैं। 

लेफ्ट साइड में एक सिंगल बैड दिया गया है जो सेंट्रल कंसोल तक जा रहा है। इस बैड पर कई पावर आउटलेट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एसप्रेसो कॉफी मशीन भी दी गई है जो 12 वोल्ट के सॉकेट से काम कर सकती है। यहां तक कि इसमें शॉवर भी दिया गया है। 

इको फ्रेंडली मैटेरियल्स का किया गया है इस्तेमाल

इसके केबिन में सीट फैब्रिक्स,डोर ट्रिम्स और इंस्ट्रुमेंट पैनल्स पूरी तरह से रिसाइकल्ड हैं। रोडिएक में दिए गए कुशन कवर्स को 3डी निट टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है जो कि एक वेस्ट फ्री प्रोसेस होता है। 

सोलर पावर असिस्टेंस 

रोडिएक कार में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी लाइफ को आसान बनाते हैं, लेकिन आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस कार में पर्याप्त बिजली की भी आवश्यकता रहती है। इस गाड़ी में सोलर सेल दिए गए हैं जो इस व्हीकल के लिविंग कंपार्टमेंट के लिए उपलब्ध चार्ज को पूरा करने में मदद करते हैं ताकि इसकी ड्राइविंग रेंज बिलकुल भी प्रभावित ना हो।

इसके अलावा इस व्हीकल के अंदर सभी उपकरणों को पावर देने के लिए एक एक्सटर्नल पावर सप्लाई का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे एक पावर सोर्स पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं रहती है।

बैटरी व रेंज  

स्कोडा कोडिएक एन्याक 80एक्स स्पोर्टलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है। यह गाड़ी 82 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 495 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी रेंज) की रेंज तय करती है। इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इस गाड़ी के फ्रंट एक्सेल पर असिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 108 पीएस की पावर और 162 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि रियर व्हील्स को पावर पहुंचाने वाली सिंक्रोनस मोटर 203 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क देती है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 265 पीएस और 425 एनएम है। 

स्कोडा रोडिएक एक शानदार कॉन्सेप्ट मॉडल है जिसमें हुए बदलाव एन्याक के नए वर्जन में देखने को शायद ही मिलेंगे, लेकिन यह भविष्य के ऑल-इलेक्ट्रिक कैंपर के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कस्टम-बिल्ट एलिमेंट्स की क्षमता को जरूर दर्शाता है। स्कोडा रोडिएक कॉन्सेप्ट के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

was this article helpful ?

स्कोडा एन्याक आईवी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience