• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन फेसलिफ्ट में मिल सकती है नई टी-क्रॉस एसयूवी वाली ये 5 खूबियां

प्रकाशित: जुलाई 07, 2023 03:29 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन टाइगन

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन टी-क्रॉस एसयूवी भारत में बेची जाने वाले टाइगन कार से काफी हद तक मिलती जुलती है

फोक्सवैगन ने नई टी-क्रॉस कॉम्पेक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी का लुक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध फोक्सवैगन टाइगन से काफी हद तक मिलता जुलता है। इन दोनों ही मॉडल्स की रियर और साइड प्रोफाइल की डिज़ाइन लगभग एक जैसी है और इनका केबिन भी एक दूसरे से मिलता जुलता लगता है। चूंकि इनमें एक जैसे एलिमेंट्स लगे हुए हैं, ऐसे में अनुमान है कि फेसलिफ्ट टाइगन में भी नई टी-क्रॉस से इंस्पायर्ड डिज़ाइन और फीचर अपडेट्स दिए जा सकते हैं। टी-क्रॉस एसयूवी अंतरराष्ट्रीय वर्जन में क्या कुछ हुए हैं नए अपडेट्स इसके बारे में जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर डिज़ाइन

Volkswagen T-Cross Front
Volkswagen T-Cross Rear

नई टी-क्रॉस एसयूवी की डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव फ्रंट पर किया गया है। आगे की तरफ इसमें नए बंपर पर वर्टिकल एलईडी दी गई है, जिसके चलते इसका लुक अब काफी स्पोर्टी लगता है। अनुमान है कि कंपनी अपकमिंग टाइगन भारतीय वर्जन में भी यही बदलाव कर सकती है, लेकिन इसमें मार्केट अनुसार बंपर डिज़ाइन अलग मिल सकती है। साइड प्रोफाइल पर इसमें नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर कोई और दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं, जिसके चलते इसका लुक पहले जैसा ही लगता है। अनुमान है कि टाइगन फेसलिफ्ट में भी नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। टी-क्रॉस कार के रियर साइड पर कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स के लिए नया लाइट सिग्नेचर दिया गया है, जिसे टाइगन फेसलिफ्ट में भी दिया जा सकता है।

इंटीरियर स्टाइल

Volkswagen T-Cross Cabin

टी-क्रॉस कार के केबिन में कई हल्के-फुल्के बदलाव ही किए गए हैं, जिसके चलते इसका लुक मौजूदा टाइगन से ज्यादा अलग नहीं लगता है। इस गाड़ी का डैशबोर्ड पहले से नया है, इसमें टाइगन एसयूवी में दी गई 10-इंच यूनिट की बजाए फ्री-स्टेंडिंग 9.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Volkswagen T-Cross Front Seats

कंपनी ने नई टी-क्रॉस कार के केबिन में सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया है। अनुमान है कि कंपनी टाइगन फेसलिफ्ट में भी इसे शामिल कर सकती है।

ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर

Volkswagen T-Cross Displays

फोक्सवैगन ने नई टी-क्रॉस कार में कोई नई फीचर शामिल नहीं किए हैं, बल्कि इस कार में मिलने वाले काफी सारे फीचर्स को अब बेस मॉडल में जोड़ दिया है। नई टी-क्रॉस कार में अब एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललैंप, 360-डिग्री कैमरा, रोड साइन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं।

अनुमान है कि फेसलिफ्ट टाइगन एसयूवी में भी इनमें से कई फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। ऐसा ही कुछ हमें फोक्सवैगन वर्ट्स सेडान कार के फीचर लोडेड वेरिएंट में भी देखने को मिला था, जिसकी कीमत काफी ज्यादा रखी गई थी।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन इंडिया का मानसून सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे

बेहतर सेफ्टी

Volkswagen T-Cross Rear

टाइगन भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है। इस गाड़ी को ग्लोबल एनकैप और लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। हालांकि, इस गाड़ी के भारतीय वर्जन में ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम नहीं मिलता है। वहीं, नई टी-क्रॉस एसयूवी में एडीएएस फीचर दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यही फीचर फेसलिफ्ट टाइगन में भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन को लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

बता दें कि एमजी एस्टर, किया सेल्टोस फेसलिफ्ट और होंडा एलिवेट जैसी कारों में एडीएएस फीचर मिलता है, वहीं टाइगन फेसलिफ्ट भारतीय वर्जन में यदि यह फीचर्स शामिल होते हैं तो यह गाड़ी मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर दे सकेगी।

इंजन

Volkswagen T-Cross Engine

फोक्सवैगन ने नई टी-क्रॉस एसयूवी के पावरट्रेन में हुए बदलावों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि कंपनी इस कार में मौजूदा टाइगन वाले टीएसआई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दे सकती है।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन का नया अफोर्डेबल एंट्री लेवल डीसीटी वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 16.20 लाख रुपये

फोक्सवैगन ने हाल ही में एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड अपने मॉडल्स के लिए भारत में ही 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन तैयार करना शुरू किया है। इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें 1-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक की चॉइस दी गई है, जबकि ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल मिलता है।

नई टी-क्रॉस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2024 तक लॉन्च किया जाएगा, जबकि फेसलिफ्ट टाइगन भारत में 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। फेसलिफ्ट टाइगन की कीमत भारत में मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.62 लाख रुपये से 19.46  लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
K
kamalnathsreddy
Jul 7, 2023, 2:53:40 PM

All 4 wheels disc brake need to be provided, where all the competitors are providing

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience