अब होंडा की सभी कार ई20 फ्यूल करेंगी सपोर्ट
संशोधित: फरवरी 07, 2025 03:46 pm | सोनू | होंडा अमेज
- 910 Views
- Write a कमेंट
1 जनवरी 2009 के बाद बनी सभी होंडा कार ई20 फ्यूल के अनुकुल हैं
भारत में समय के साथ अब ई20-कंपेटिबल इंजन बनाने के नियम सख्त हो रहे हैं, और कार कंपनियां भी यह सुनिश्चित कर रही है कि वे इन स्टैंडर्ड के अनुकुल ही अपने नई प्रोडक्ट तैयार करे। वहीं पुरानी कार के मालिक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनकी कार ई20 फ्यूल के अनुकुल है या नहीं। हालांकि होंडा कार ऑनर्स को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, 1 जनवरी 2009 के बाद बनी सभी होंडा कार ई20 नॉर्म्स के अनुकुल है। इसका मतलब ये हुआ कि न्यू जनरेशन होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा सिटी हाइब्रिड, होंडा एलिवेट और सेकंड जनरेशन होंडा अमेज ई20 फ्यूल पर चल सकती है।
ई20 फ्यूल क्या है?
ई20 फ्यूल 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल का मिश्रण है, जो 1 अप्रैल 2025 से सभी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी में अनिवार्य हो जाएगा। इथेनॉल गन्ना, चावल की भूसी, और मक्का की प्रोसिस के दौरान बनता है।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और टाटा समेत इन टॉप 10 कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कार
ई20 फ्यूल के फायदे
पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह प्योर पेट्रोल की तुलना में ज्यादा साफ जलता है और इससे वाहनों से निकलने वाले धुएं में कमी आती है। इसके अलावा इससे सरकार की कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम होती है जिससे खर्चे में भी कमी आती है।
कहा जाता है कि अगर इंजन ई20 नॉर्म्स के अनुरूप नहीं है और उसमें यह फ्यूल इस्तेमाल होता है, तो इंजन में अत्यधिक जंग लग सकता है जो उसकी लंबी उम्र को प्रभावित कर सकता है। हालांकि जैसा कि पहले बताया गया है 1 जनवरी 2009 के बाद बनी होंडा कार ई20 नॉर्म्स के अनुकुल है।
भारत में होंडा कार लाइनअप
होंडा की वर्तमान में भारत में होंडा अमेज (न्यू और पुराना जनरेशन मॉडल), होंडा सिटी, होंडा सिटी हाइब्रिड और होंडा एलिवेट कार बिक्री के लिए उपलब्ध है।
सेकंड जनरेशन होंडा अमेज की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये के बीच है, जबकि न्यू जनरेशन अमेज की प्राइस 8.10 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टिगॉर जैसी सब-4 मीटर सेडान कार से है।
होंडा सिटी एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसका मुकाबला हुंडई वरना, फोक्सवैगन वर्टस, और स्कोडा स्लाविया से है, और इसकी कीमत 11.82 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये के बीच है। होंडा सिटी हाइब्रिड की प्राइस 19 लाख रुपये से 20.75 लाख रुपये के बीच है, और भारत में इसका सीधा मुकाबला किसी से नहीं है। इसे मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर के हाइब्रिड विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
होंडा एलिवेट की कीमत 11.69 लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये के बीच है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, और फोक्सवैगन टाइगन से है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस