नई महिंद्रा थार दो नए कलर ऑप्शन में आई नज़र
प्रकाशित: दिसंबर 24, 2020 03:10 pm । स्तुति । महिंद्रा थार
- 7.3K Views
- Write a कमेंट
- नई महिंद्रा थार में जल्द दो नए कलर ऑप्शंस शामिल किए जा सकते हैं।
- टेस्टिंग मॉडल को व्हाइट और सिल्वर कलर शेड के साथ देखा गया है।
- थार 2020 पर नौ महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
नई महिंद्रा थार (new mahindra thar) पर 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है, जो इस कार की कम प्रोडक्शन कैपेसिटी और ज्यादा लोकप्रियता को दर्शाता है। कंपनी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह जनवरी से इस कार का प्रोडक्शन बढ़ाना शुरू करेगी जिससे इसका वेटिंग पीरियड कम होगा। इसके अलावा कंपनी थार एसयूवी को कई नए कलर ऑप्शंस में पेश करने की भी योजना बना रही है।
टेस्टिंग के दौरान नई थार के टॉप एलएक्स वेरिएंट को नए व्हाइट कलर में ब्लैक व्हील्स के साथ देखा गया है। इससे पहले यह एसयूवी कार सिल्वर कलर में नज़र आई थी। हालांकि, यह कलर शेड इसके एएक्स(ओ) वेरिएंट में दिया गया था। वहीं, पिछली जनरेशन की थार डायमंड व्हाइट कलर शेड में उपलब्ध थी। बता दें कि महिंद्रा नए साल से थार 2020 की कीमतों में इज़ाफ़ा करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। उम्मीद है कि नई प्राइस की जानकारी देने के साथ ही इसे नए कलर में भी पेश किया जा सकता है।
टियर-1 और टियर-2 सिटी में 2020 थार पर कम से कम 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। अनुमान है कि कंपनी ने इसका बेस वेरिएंट एएक्स हमेशा के लिए बंद कर दिया है क्योंकि इसे अपडेटेड ब्रोशर से भी हटा दिया गया है। इस वेरिएंट की बुकिंग को कंपनी ने लॉन्चिंग के लगभग एक महीने बाद ही लेना बंद कर दिया था। इसमें साइड-फेसिंग रियर सीटें दी गई थी जिसे कंपनी अब शायद ही देगी क्योंकि इसकी 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग केवल उन वेरिएंट पर ही मान्य है जिसमें फ्रंट फेसिंग सीटें दी गई हैं।
यह भी देखें: क्रैश टेस्ट में महिंद्रा थार को मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
इस 5-सीटर कार में 2.0-लीटर एमस्टेलियन पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन दिए गए हैं। इसका डीजल इंजन 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।
भारत में न्यू महिंद्रा थार की प्राइस 11.9 लाख रुपए से 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। महिंद्रा के सभी मॉडल्स की नई कीमतें अगले महीने से लागू होंगी। कंपनी ने इसकी नई प्राइस का फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस