• English
    • Login / Register

    मिलिये टाटा मोटर्स की इस नई पेशकश से...

    संशोधित: फरवरी 22, 2017 12:48 pm | raunak

    24 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा मोटर्स ने एक नई कार का कॉन्सेप्ट पेश किया है, इसे सी-क्यूब नाम दिया गया है। सी-क्यूब के जरिये कंपनी ने यह दर्शाने की कोशिश की है कि उसने परफॉर्मेंस ब्रांड टैमो ( Tamo) के तहत आने वाली कारें कैसी होंगी। टाटा मोटर्स के मुताबिक सी-क्यूब कॉन्सेप्ट कंपनी की एडवांस स्ट्रक्चर टेक्नोलॉज़ी को दिखाता है। इस खासियत के अलावा कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी है।

    TAMO C-Cube

    बात करें सी-क्यूब कॉन्सेप्ट कार के डिजायन की तो यह जाहिर तौर पर काफी आकर्षक और एडवांस नज़र आती है। फिलहाल इसे टू-डोर (दो दरवाजों) वाले अवतार में पेश किया गया है। यह कंपनी की लेटेस्ट इंपैक्ट डिजायन थीम पर बनी हुई है। उम्मीद की जा सकती है कि टैमो ब्रांड के तहत आने वाले हैचबैक या प्रीमियम कार में इस कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल होगा। अगर टैमो ब्रांड के तहत टाटा प्रीमियम हैचबैक उतारती है तो इसे टियागो के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी की बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और दूसरी प्रीमियम हैचबैक कारों से होगा।

    TAMO C-CUBE SIDE

    टैमो ब्रांड के तहत आने वाले प्रोडक्ट रेंज से पर्दा मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2017 में ही उठेगा। इस ऑटो शो में पेश होने वाली टू-डोर कॉन्सेप्ट स्पोर्ट्स कार का टीज़र कुछ वक्त पहले टाटा ने जारी किया था।

    यह भी पढ़ेंः  टाटा टाइगॉर होगी कितनी खास, जानिए यहां

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience