• English
  • Login / Register

इस मई इन शानदार प्रीमियम हैचबैक्स की खरीद पर करें अधिकतम 32,000 रुपये तक की बचत

प्रकाशित: मई 18, 2021 06:27 pm । भानुफॉक्सवेगन पोलो

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

  • फोक्सवैगन पोलो पर मिल रहा है सबसे अधिक 32,000 रुपये तक ​का डिस्काउंट
  • 12,999 रुपये तक की एक्सटेंडेड वॉरन्टी के साथ उपलब्ध है हुंडई आई20 टर्बो 
  • 31,100 रुपये का डिस्काउंट पाएं मारुति बलेनो पर
  • टोयोटा ग्लैंजा पर मिल रहे हैं 28,000 तक के फायदे
  • 31 मई 2021 तक मान्य होंगे सभी ऑफर्स 

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में हुंडई आई20,मारुति बलेनो और फॉक्सवैगन पोलो हैचबैक पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की जा रही है जो 31 मई 2021 तक मान्य होंगे। चलिए नजर डालते हैं इन कारों पर दिए जा रहे ​इन ऑफर्स पर:

हुंडई आई20

ऑफर

आई20

 

आईएमटी टर्बो वेरिएंटस

डीजल वेरिएंटस

12,999 रुपये तक की 5-साल/60,000 किलोमीटर एक्सटेंडेड वॉरन्टी 

हां

नहीं

एक्सचेंज बोनस

10,000

10,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000

5,000

कुल फायदे

15,000

15,000

  • हुंडई आई20 आईएमटी टर्बो पेट्रोल मॉडल पर कंपनी की ओर से 12999 रुपये की 5 साल या 60,000 किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वॉरन्टी की पेशकश की जा रही है। 
  • इसके आईएमटी टर्बो और डीजल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 
  • हुंडई आई20 की प्राइस 6.85 लाख रुपये से लेकर 11.34 लाख रुपये के बीच है। 

यहां क्लिक कर लेटेस्ट कार डील्स एंड डिस्काउंट्स के बारे में अधिक जानें

मारुति बलेनो  ( 5.98 लाख रुपये से लेकर  9.30 लाख रुपये)

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000

एक्सचेंज बोनस

10,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000

अतिरिक्त डिस्काउंट

3,100

कुल फायदे

31,100

  • बलेनो कार पर उपर बताए ​गए सभी ऑफर्स बेस वेरिएंट सिग्मा और बेस से उपर वाले वेरिएंट डेल्टा पर दिए जा रहे हैं। 
  • जो लोग इस हैचबैक का सेकंड टॉप जेटा और टॉप अल्फा वेरिएंट लेना चाहते हैं उन्हें मारुति की ओर से उपर बताए गए सभी तरह के फायदे दिए जाएंगे मगर उन्हें केवल 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ही दिया जाएगा। 
  • बता दें कि बलेनो के सीवीटी वेरिएंट्स पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते आप केवल इसपर मात्र 16100 रुपये ही बचा सकते हैं। 

होंडा जैज

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000

फ्री एसेसरीज

11,908

एक्सचेंज बोनस

10,000

कुल फायदे

21,908

  •  ग्राहकों इस गाड़ी की खरीद पर या तो कैश डिस्काउंट या फिर मुफ्त एसेसरीज का फायदा उठा सकते हैं। 
  •  इसके अलावा जैज पर उपर बताए गए सभी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 
  •  होंडा जैज की प्राइस 7.55 लाख रुपये से लेकर 9.79 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। 

 होंडा डब्ल्यूआर-वी

  

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000

फ्री एसेसरीज

12,158

एक्सचेंज बोनस

10,000

कुल फायदे

22,158

  •  डब्ल्यूआर-वी के दोनों पेट्रोल एवं डीजल मॉडल्स पर उपर बताए गए सभी डिस्काउंट्स की पेशकश की जा रही है। 
  • इसपर ग्राहकों को या तो कैश डिस्काउंट या फिर फ्री एसेसरीज में से किसी को चुनने का ही ऑप्शन दिया जा रहा है। 
  • होंडा डब्ल्यूआर-वी की प्राइस 8.62 लाख रुपये से लेकर 11.05 लाख रुपये के बीच है। 

टोयोटा ग्लैंजा 

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

8,000

एक्सचेंज बोनस

18,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000

कुल फायदे

28,000

  • उपर बताए गए सभी ऑफर्स ग्लैंजा के बेस वेरिएंट जी एमजी पर दिए जा रहे हैं। 
  • इसके दूसरे वेरिएंट्स पर कैश डिस्काउंट ​तो उपलब्ध है मगर इनपर एक्सचेंज बोनस महज 8000 रुपये तक का ही दिया जा रहा है। वहीं कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 4000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। 
  • टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 7.34 लाख रुपये से लेकर 9.30 लाख रुपये के बीच है। 

फोक्सवैगन पोलो

वेरिएंट

मौजूदा प्राइस

ऑफर प्राइस

अंतर

1.0-लीटर एमपीआई ट्रैंडलाइन (नॉन-मैटेलिक)

6.16 लाख रुपये

5.84 लाख रुपये

- 32,000

1.0-लीटर एमपीआई ट्रैंडलाइन (मैटेलिक)

6.26 लाख रुपये

--

--

1.0-लीटर एमपीआई कंफर्टलाइन (नॉन-मैटेलिक)

7.11 लाख रुपये

6.94 लाख रुपये

- 17,000

1.0-लीटर एमपीआई कंफर्टलाइन (मैटेलिक)

7.21 लाख रुपये

--

--

1.0-लीटर टीएसआई हाईलाइन प्लस मैनुअल

8.49 लाख रुपये

8.34 लाख रुपये

- 15,000

1.0-लीटर टीएसआई हाईलाइन प्लस ऑटोमैटिक

9.60 लाख रुपये

9.59 लाख रुपये

- 1,000

1.0-लीटर टीएसआई पोलो जीटी

9.99 लाख रुपये

9.79 लाख रुपये

- 20,000

  • फोक्सवैगन इस कार के बेस वेरिएंट 1.0 लीटर एमपीआई ट्रैंडलाइन पर अधिकतम 32,000 रुपये की पेशकश कर रही है। 
  • आप स्टैंडर्ड पोलो टॉप वेरिएंट हाईलाइन प्लस ऑटोमैटिक पर मात्र 1000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

 नोट:उपर बताए सभी ऑफर्स अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग हो सकते हैं। ऐसे में आप इनमें से जो भी मॉडल चुनें तो उससे पहले इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी डीलर्स से संपर्क जरूर करें। 

सभी कीमतें एक्सशोरूम नई दिल्ली

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience