Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस मार्च 2020 रेनो की बीएस4 कारों पर मिल रहे हैं 2 लाख रुपये तक के लाभ 

प्रकाशित: मार्च 11, 2020 11:04 am । nikhilरेनॉल्ट डस्टर

अपकमिंग बीएस6 उत्सर्जन मानकों को देखते हुए कंपनियों के बीच अपनी बीएस4 कारों का स्टॉक निकालने को लेकर होड़ मची हुई है जिसके चलते ब्रांड्स एक से बढ़कर एक ऑफर्स की पेशकश कर ग्राहकों को रुझाने की कोशिश में जुटी है। आज की किस्त में, हम आपको फ्रेंच कार निर्माता रेनो के नवीनतम ऑफर्स के बारे में बताने वाले है जो केवल 31 मार्च तक ही मान्य हैं।

रेनो ट्राइबर (Renault Triber)

  • रेनो ग्रामीण ग्राहकों जैसे कि किसानों, सरपंच, और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4,000 रुपये तक के विशेष ऑफर की पेशकश कर रही है।

  • मौजूदा रेनो ग्राहक यदि अपनी पुरानी कार के बदले नई कार लेना चाहते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त, रेनो की एक और कार खरीदने पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा।

  • कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 36-60 महीनों के कार्यकाल के लिए 8.99% की विशेष दर की फाइनेंस की भी पेशकश कर रही है। यह दर 12-30 महीने और 72-84 महीने के कार्यकाल के लिए भिन्न हो सकती है।

  • हाल ही में कंपनी ने ट्राइबर को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट किया था। कंपनी जल्द ही इसे एएमटी गियरबॉक्स के साथ भी लॉन्च करेगी।

रेनो क्विड (Renault Kwid)

ऑफर

बीएस4 क्विड (प्री-फेसलिफ्ट मॉडल)

क्विड (फेसलिफ्ट मॉडल)

बीएस4 वेरिएंट्स

बीएस6 वेरिएंट्स

कैश डिस्काउंट

50,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

10,000 रुपये तक

4-साल का वारंटी पैकेज

उपलब्ध

उपलब्ध

उपलब्ध

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

4,000 रुपये

4,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

10,000 रुपये तक

10,000 रुपये तक

  • रेनो द्वारा दिए जा रहे इस 4 साल के वारंटी पैकेज में 2-साल/50,000 किमी की स्टैण्डर्ड वारंटी और 2 2-साल/50,000 किमी की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल हैं।

  • लॉयल्टी बोनस रेनो के उन मौजूदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है जो एक और रेनो कार लेने जा रहे हैं। इसके तहत 10 हज़ार रूपये का एक्सचेंज बोनस या 5 हज़ार रूपये का कैश डिस्काउंट लिया जा सकता है।

  • रेनो ट्राइबर की तरह क्विड पर भी ग्रामीण ग्राहकों के लोए 4 हज़ार रुपये तक का विशेष डिस्काउंट उपलब्ध है।

रेनो डस्टर (Renault Duster)

ऑफर

डस्टर (प्री-फेसलिफ्ट)

डस्टर फेसलिफ्ट

कुल लाभ

2 लाख रुपये तक

2 लाख रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000 रुपये

10,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपये

20,000 रुपये

  • रेनो डस्टर फ़िलहाल बीएस4 नॉर्म्स पर ही उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट करेगी।

  • डस्टर पर भी ग्रामीण ग्राहकों के लिए 10 हज़ार का विशेष डिस्काउंट उपलब्ध है। हालांकि, ग्राहक ग्रामीण डिस्काउंट या कॉर्पोरेट डिस्काउंट में से किसी एक का ही फायदा उठा सकते हैं।

  • लॉयल्टी बोनस रेनो के उन मौजूदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है जो एक और रेनो कार लेने जा रहे हैं। इसके तहत 20 हज़ार रूपये का एक्सचेंज बोनस या 10 हज़ार रूपये का कैश डिस्काउंट लिया जा सकता है।

  • जानकारी के लिए बता दें कि रेनो ने ऑटो एक्सपो 2020 में डस्टर टर्बो को शोकेस किया था। उम्मीद है कि इसे अगस्त 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

रेनो कैप्चर (Renault Captur)

  • डस्टर की तरह रेनो कैप्चर भी अब तक बीएस4 नॉर्म्स का ही पालन कर रही है।

  • कैप्चर पर भी 10 हज़ार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या ग्रामीण (रूरल) ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

  • बीएस4 कैप्चर पर 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है।

  • रेनो के मौजूदा ग्राहक कैप्चर की खरीद पर 20 हज़ार रुपये का एक्सचेंज बोनस या 10 हज़ार रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट पा सकते हैं।

रेनो लॉजी (Renault Lodgy)

  • रेनो की इस एमपीवी को बीएस6 इमिशन नॉर्म्स पर अपडेट नहीं किया जाएगा। ऐसे में अप्रैल 2020 तक इसे बंद कर दिया जाएगा।

  • लॉजी के सभी वेरिएंट्स पर 2 रुपये तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है।

  • कैप्चर की तरह लॉजी पर भी 10 हज़ार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या ग्रामीण (रूरल) ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

यहां जानें: सभी ब्रैंड्स पर चल रही डील और डिस्काउंट्स के बारे में

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 1151 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

रेनॉल्ट क्विड

पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत