ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो ने पेश किया 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 

प्रकाशित: फरवरी 05, 2020 05:36 pm । nikhilरेनॉल्ट ट्राइबर

  • 973 Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपना अपकमिंग 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शोकेस कर दिया है। यह इंजन रेनो ट्राइबर सहित निसान, डैटसन और रेनो की कई अपकमिंग कारों में दिया जाएगा।  

इस इंजन को रेनो-निसान के अलायन्स के तहत तैयार किया गया है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 100पीएस की पावर और 160एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। रेनो ट्राइबर में उपलब्ध इन इंजन की नैचुरली-एस्पिरेटेड वर्ज़न बीएस6 मानकों का पालन करते हुए 72पीएस/96एनएम का आउटपुट देता है। ट्राइबर में यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन की तुलना में इसका टर्बोचार्ज्ड वर्ज़न 28पीएस की ज्यादा पावर और 64एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। उम्मीद है कि इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के रूप में ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) या सीवीटी यूनिट को पेश किया जाएगा।  

 

रेनो और निसान इस इंजन को अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर कारों में देगी। इनमे रेनो एचबीसी (कोडनेम) और निसान ईएम2 (कोडनेम) शामिल है। निसान ईएम2 को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, रेनो एचबीसी को 2020 की दूसरी छमाही में उतारा जाएगा। इसके अलावा, आने वाले कुछ महीनो के भीतर इन इंजन को रेनो ट्राइबर में भी पेश किया जाएगा। 

साथ ही पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020: रेनो मोटर्स ने 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को किया शोकेस, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की लेगा जग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience