1000सीसी इंजन वाली रेनो क्विड ऑटो एक्सपो में होगी शो-केस
संशोधित: दिसंबर 28, 2015 04:37 pm | raunak | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
रेनो अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड के नए पावरफुल वर्जन को फरवरी 2016 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाएगी। क्विड का ये नया वर्जन 1000सीसी के इंजन और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ आएगा।
नई पावरफुल क्विड मुख्य तौर पर ऑल्टो के-10 और के-10 एजीएस (ऑटोगियर शिफ्ट) को टक्कर देगी। वहीं 800 सीसी इंजन वाली की मौजूदा क्विड ऑल्टो-800 और हुंडई की इयॉन से मुकाबला करेगी।
यह भी पढ़ें: क्विड की ज्यादा डिमांड, रेनो 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी उत्पादन
मौजूदा 800 सीसी इंजन वाली क्विड 54 बीएचपी पावर और 72 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। जबकि 1.0-लीटर इंजन वाली क्विड से 70 बीएचपी पावर और 90 एनएम टॉर्क मिल सकता है। ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट की बात करें तो रेनो क्विड के दोनों वर्जनों में यह सुविधा दे सकती है। इसमें रेनो का तैयार किया हुआ ईजी आर-एएमटी ऑटोमेटेड गियरबॉक्स लगा होगा। इसे डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में भी दिए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: क्विड ने बढ़ाई रेनो की बिक्री, 144 प्रतिशत का उछाल
रेनो क्विड को 24 सितंबर 2015 को लॉन्च किया गया था। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.56 लाख से 3.53 लाख रूपए है। क्विड को ग्राहकों की ओर से जबदस्त रेसपॉन्स मिला है। अगस्त 2015 से अब तक क्विड को करीब 80 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। उम्मीद है कि क्विड का नया पावरफुल और ऑटोमैटिक वर्जन इस सफलता को और आगे ले जाने में सफल रहेगा।
यह भी पढ़ें: कम्पेरिज़न - रेनो क्विड बनाम मारूति सुजु़की अल्टो 800, अल्टो K-10, हुंडई इयोन व डटसन गो