• English
  • Login / Register

क्विड ने बढ़ाई रेनो की बिक्री, 144 प्रतिशत का उछाल

प्रकाशित: दिसंबर 03, 2015 01:19 pm । akshitरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में लॉन्च हुई रेनो क्विड को मिली सफलता और बढ़ती डिमांड ने कंपनी के बिक्री के आंकड़ों में खासा इजाफा किया है। पिछले साल के मुकाबले नवम्बर, 2015 में रेनो की बिक्री में 144 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले महीने रेनो ने कुल 7,819 यूनिट की बिक्री की। जो पिछले साल नवम्बर, 2014 में केवल 3,201 यूनिट ही थी।

इस बारे में रेनो इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने कहा कि ‘जब हमने क्विड के साथ भारतीय कार बाजार में लाए थे, तब हम यहां एक नए दौर और नए पैमाने तय करने की सोच लेकर आए थे। क्विड को मिली सफलता और ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया ने इसे सही साबित भी किया है।’

बातों का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि ‘इस समय हम अपना फोकस क्विड का उत्पादन बढ़ाने पर दे रहे हैं ताकि ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। पहली बार ऐसा हुआ है कि शहरों के साथ ही गांवों में भी क्विड को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जो सभी के लिए एक नया, स्टाइलिश व किफायती प्रॉडक्ट देने के हमारे वायदो को दर्शाता है।’

रेनो इंडिया क्विड का उत्पादन तो बढ़ा ही रही है, साथ ही कंपनी अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने में भी लगी हुई है। साल 2011 में जब रेनो की भारत में एंट्री हुई थी तब इसके देश में सेल्स-सर्विस सेंटरों की संख्या केवल 14 थी, जो अभी 190 हो चुकी है। वहीं, कंपनी इस संख्या को अगले साल के आखिर तक 240 करने के प्रयासों में लगी हुई है। ताकि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी खुद के लिए बड़ा बाजार तैयार किया जा सके।

यह भी पढ़ें

रेनो क्विड की सफलता का दौर जारी, एक महीने में मिले 50,000 आॅर्डर

भारतीय सड़कों पर जल्द दौड़ती दिखेंगी यह कारें

अधिक जानें : रेनो क्विड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience