• English
    • Login / Register

    कम्पेरिज़न : रेनो क्विड बनाम मारूति सुजु़की अल्टो 800, अल्टो K-10, हुंडई इयोन व डटसन गो

    संशोधित: सितंबर 24, 2015 07:29 pm | raunak

    29 Views
    • 39 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    रेनो ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक को आज देश में लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। इस प्राइस रेंज को देखते हुए क्विड को नैनो के बाद दूसरी सबसे सस्ती कार कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। वैसे आपको बता दें क्विड को लाॅन्च करते हुए रेनो ने देश के एंट्री लेवल कार मार्केट में भी कदम रखा है पर हम कहना चाहते हैं कि रेनो का यह पहला कदम काफी सधा हुआ और मजबूत है। रेनो क्विड को इसी साल मई में दिखाया गया था और तभी से अपने अग्रेसिव लुक और शानदार फीचर्स के दम पर यह हैचबैक देश में काफी पोपुलर बन गई थी और अब अफोर्डेबल प्राइस रेंज इसका एक और एडवाॅटेज बन गया है।

    यह हुई रेनो क्विड की बात, अब आते हैं अपनी इस खबर पर। इस कम्पेरिज़न में हमने एंट्री लेवल हैचबैक सेग्मेंट में रेनो क्विड के साथ मारूति सुजु़की अल्टो 800, अल्टो के-10, हुंडई इयोन और डटसन गो शामिल किया है। इस कम्पेरिज़न में आप इन सभी के बीच बाॅडी स्ट्रक्चर, फीचर्स, स्पेक्स के अलावा कीमतों में अंतर को भी बहुत आसानी से समझ और जान सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए बढ़ते हैं आगे।

    इन सभी फोटो और आंकड़ों को देखकर आप समझ ही गए होंगे कि कई स्थानों पर रेनो क्विड उक्त सभी कारों पर भारी पड़ी है, लेकिन वास्तव में यह कितनी भारी पडे़गी यह तो आने वाला समय ही बताएंगा। पर कहना गलत नहीं होगा कि रेनो ने काफी किफायती दामों पर क्विड को लाॅन्च कर अन्य प्रतियोगियों के लिए न केवल मुश्किलें खड़ी कर दी है, बल्कि इस सेग्मेंट में भी एडवांस फीचर्स जोड़ने के बारे में अन्य आॅटो कंपनियों को सोचने के लिए मजबूर भी कर दिया है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience