• English
  • Login / Register

क्विड की ज्यादा डिमांड, रेनो 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी उत्पादन

प्रकाशित: दिसंबर 17, 2015 01:44 pm । nabeelरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Renault Kwid

एक वक्त था जब रेनो भारतीय कार बाजार में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर थी। आज आलम ये है कि उसके प्रॉडक्ट की मांग इतनी बढ़ गई है कि उत्पादन को करीब–करीब 50 फीसदी तक बढ़ाना पड़ रहा है। यहां बात हो रही है रेनो क्विड की।

इस सितंबर में लॉन्चिंग के वक्त क्विड को 25 हजार बुकिंग मिलीं। अक्टूबर के आखिर तक यह आंकड़ा दोगुना होकर 50 हजार पर पहुंच गया, इसके साथ ही क्विड का वेटिंग पीरियड भी दो महीने से ज्यादा का हो गया। क्विड इतनी हिट हुई कि नवंबर में रेनो की ग्रोथ में 144 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ। अभी तक रेनो हर महीने करीब छह हजार क्विड बना रही थी।

Renault Kwid

भारी मांग को देखते हुए अब रेनो ने हर महीने आठ से 10 हजार क्विड कारें बनाने का फैसला किया है। उत्पादन में यह वृद्धि फरवरी या मार्च 2016 से लागू होगी। रेनो इंडिया के  मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी का कहना है कि ‘क्विड हमारे लिए एक बड़ी सफलता  है। हम ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ा रहे हैं। चेन्नई में आई बारिश हमारे लिए एक झटका था लेकिन फिर भी हम क्विड की मांग को पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं।’

क्विड को लेकर एक दिलचस्प बात ये है कि इसे कंपनी ने भारी छूट वाले दिसंबर सेलिब्रेशन ऑफर की सूची से भी बाहर रखा हुआ है। दिसंबर में स्टॉक खत्म करने और बिक्री के आंकड़े पाने के लिए कई कंपनियां भारी छूट वाले ऑफर दे रही हैं।

रेनो क्विड का फर्स्ट ड्राइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें : रेनो क्विड, 2015
 

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience