• English
  • Login / Register

रेनो ने रूस में बंद किए अपने ऑपरेशंस

संशोधित: मई 18, 2022 11:27 am | स्तुति

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

Renault Moscow plant

रेनो ने रूस में अपने ऑपरेशंस बंद कर दिए है। साथ ही यह भी खुलासा किया है कि वह सरकार को रेनो रशिया और एव्टोवाज़ (रशियन ऑटोमोटिव ब्रांड) में अपनी क्रमशः 100 प्रतिशत और लगभग 68 प्रतिशत शेयर्स बेच देगी। हालांकि, कंपनी ने यह जरूर कहा है कि वह भविष्य में देश में फिर से वापसी कर सकती है।

रेनो ग्रुप के सीईओ लुका दे मियो ने बताया कि ‘हमारे लिए ये निर्णय लेना काफी मुश्किल था और हम हमारे 45,000 कर्मचारियों के प्रति पूरी तरह से कर्तव्यबद्ध भी है जिनके लिए हम एकबार फिर इस देश में वापसी करेंगे और अपने द्वारा तय किए गए लक्ष्यों को भी पूरा करेंगे।’

कंपनी ने यह निर्णय रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जियो-पॉलिटिकल तनाव के चलते लिया है। 2022 मार्च में फोक्सवैगन, टोयोटा और होंडा सहित कई कार कंपनियों ने युद्ध प्रभावित देश में अपनी गतिविधियों को निलंबित कर दिया था।

Renault Arkana
Renault Sandero

रेनो के रशियन पोर्टफोलियो में सात मॉडल्स अर्काना, कैप्चर, डस्टर, सैंडेरो स्टेपवे, लोगन स्टेपवे, सैंडेरो और लोगन शामिल हैं। इनकी प्राइस 13.5 लाख रुपए और 22.5 लाख रुपए (भारतीय करेंसी के अनुसार) के बीच है।

Renault Triber, Kwid, and Kiger

रेनो इंडिया की बात करें तो कंपनी के भारत में फिलहाल तीन मॉडल्स क्विड, ट्राइबर और काइगर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी प्राइस 4.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10.4 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी ने डस्टर एसयूवी की बिक्री हाल ही में बंद की है। अनुमान है कि कंपनी भविष्य में डस्टर का न्यू जनरेशन मॉडल उतार सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience