Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो क्विड की सफलता से काफी खुश है रेनो ग्रुप

प्रकाशित: नवंबर 12, 2015 03:51 pm । manishरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

यह बताने की जरूरत नहीं है कि देश के एंटी लेवल सेग्मेंट में उतारा गया रेनो क्विड का फार्मुला काफी सफल रहा है। इस जबरदस्त सफलता से रेनो ग्रुप काफी खुश है। रेनो क्विड को पिछले महीने देशभर में लाॅन्च किया गया है जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 2.57 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। साथ ही आपको बता दें कि रेनो क्विड पहली ऐसी कार है जिसकी प्रीबुकिंग के लिए मोबाइल एप्प भी लाॅन्च किया गया था। क्विड की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्विड की 50,000 हजार बुकिंग होेने के बाद इनकी बुकिंग को बंद कर दिया गया है, वहीं देश में कई शहरों में 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड भी चल रहा है। एंट्री लेवल हैचबैक सेग्मेंट में रेनो क्विड का सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की अल्टो 800, हुंडई इयाॅन व डटसन गो से होगा।

इस बारे में रेनो-निसान गठबंधन के सीईओ कार्लोस घोष का कहना है कि ‘रेनो क्विड को भारत में मिल रही इस सफलता से हम काफी खुश हैं। वह इस रिसेप्शन को भारत में मार्केट शेयर में परिवर्तित करना चाहते हैं।'

आगे वें बताते हैं कि ‘2015 में भारतीय आॅटो मार्केट में सर्वाधिक वृद्धि देखने को मिली है, जो रेनो के भारत में भविष्य की संभावनाओं के लिए अच्छा संकेत हैं। भारतीय आॅटो बाजार काफी जटिल है और इसे समझने के लिए पर्याप्त ध्यान देने की जरूरत है।'

घोष का मानना है कि भारत का तीन चौथाई आॅटो मार्केट शेयर केवल दो अग्रणी कार कंपनियां द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप निसान और रेनो जैसी छोटी कार कंपनियों के लिए यहां विकास की काफी संभावनाएं हैं। रेनो कंपनी ने क्विड से पहले डस्टर को लाॅन्च किया था और इसे भी जबदस्त सफलता मिली थाी और यह कंपनी का सबसे सफल माॅडल था और अब क्विड को मिल रही जबरदस्त सफलता से ऐसा लग रहा है कि भारत में रेनो कंपनी का भविष्य काफी शानदार है।

इन्हें भी पढ़ें :

अधिक पढ़ें : रेनो क्विड

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत