रेनो ने लाॅन्च की अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड, कीमत 2.56 लाख रूपए
संशोधित: सितंबर 24, 2015 02:23 pm | konark | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 21 Views
- 11 कमेंट्स
- Write a कमेंट
रेनो ने लम्बे समय का इंतजार खत्म करते हुए अपनी पहली एंट्री लेवल हैचबैक रेनो क्विड को आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए (एक्सशोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने दावा किया है कि क्विड 25.17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में पूरी तरह सक्षम है, जिससे यह कार हैचबैक सेग्मेंट में देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है।
आपको बता दें कि रेनो क्विड देश की पहली कार है जिसके लिए एक एप बनाया गया है। इस एप की सहायता से आप कार के फीचर्स, स्पेक्स और एक्सेसरीज़ को देखने के अलावा अपनी कार को 360 डिग्री के एंगल पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा, आप सेग्मेंट में मौजूद अन्य कारों से क्विड को कम्पेयर कर सकते हैं, साथ ही इसे बुक भी किया जा सकता है।
बात करें क्विड की तो इसे एक नए सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो वजन में काफी हल्की है। फ्रंट में लगी चौड़ी ग्रिल, अग्रेसिव काॅम्पेक्ट एसयूवी लुक, स्क्वायर्ड-आॅफ हैडलेम्प्स, राउण्ड शेप फोग लेम्प्स और बोनट पर गहरी कर्व लाइने पहली ही नज़र में ध्यान खिंच लेती हैं। रियर प्रोफाइल में प्लास्टिक क्लेडिंग और व्हील आर्च पर लगे टर्न इंडिकेटर्स एक फ्रेश लुक है, जबकि रियर प्रोफाइल में 300-लीटर का बड़ा बूट स्पेस काफी सारे लगेज रखने के लिए पर्याप्त है।
फीचर्स की बात करें तो 7-इंच ‘मिडियानव’ नेविगेशन टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, डिज़ीटल स्पीडोमीटर, एक्सट्रा स्टोरेज बाॅक्स, एसी विद हीटर, फ्रंट पावर विंडो, सेन्ट्रल लाॅकिंग के साथ ऑप्शनल एयरबैग दिए गए हैं।
रेनो क्विड को स्टैण्डर्ड, RXE, RXE(O), RXL, RXT और RXT (O) सहित कुल 6 वेरिएंट में उतारा गया है। इनकी कीमत आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन पर नज़र डाले तो रेनो क्विड में 799सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 54बीएचपी पावर के साथ 74एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। क्विड अपनी प्राइस रैंज और दमदार फीचर्स से निश्चित ही इस सेग्मेंट में हुंडई इयोन, डटसन गो और मारूति अल्टो 800 के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी।
इस कार को अपनी दमदार बाॅडी स्ट्रक्चर, कमाल के फीचर्स और बेहतर माइलेज के दम पर हैचबैक सेग्मेंट में एक क्रांतिकारी कदम बताया जा रहा है। आपको बता दें कि बेबी डस्टर कही जाने वाली इस हैच से रेनो को काफी उम्मीदें हैं और इसके लिए कंपनी ने ‘क्रेजी फाॅर क्विड’ काॅम्पीटिशन के अलावा एक्सेसरीज़ की एक लम्बी रैंज भी उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तुत कर रखी हैं।
अधिक देखें : रेनो क्विड का फर्स्ट ड्राइव वीडियो