• English
  • Login / Register

रेनो ने फेस्टिवल सीजन के लिए अपनी कारों के लिमिटेड एडिशन किए लाॅन्च, देखिए डीटेल्स

प्रकाशित: सितंबर 01, 2022 06:53 pm । भानुरेनॉल्ट ट्राइबर

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने 2022 फेस्टिवल सीजन को देखते हुए अपनी क्विड,ट्राइबर और काइगर जैसी कारों के लिमिटेड एडिशंस को लाॅन्च किया है।  ट्राइबर और काइगर के लिमिटेड एडिशंस टाॅप वेरिएंट आरएक्सजेड पर बेस्ड हैं जबकि क्विड का लिमिटेड एडिशन क्लाइंबर वेरिएंट में उतारा गया है। 

तीनों कारों के लिमिटेड एडिशन में व्हाइट के साथ ब्लैक ड्युअल पेंट का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इनके एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप्स,डेटाइम रनिंग लैंप्स और साइड डोर डेकेल्स पर रेड एसेंट्स दिए गए हैं। बाकी और इन लिमिटेड एडिशंस में क्या मिलेगा खास ये आप जानेंगे आगेः

ट्राइबर लिमिटेड एडिशन

एक्सटीरियर अपडेट्स के  अलावा ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन में व्हील कवर्स और डोर हैंडल्स पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग की गई है। अभी ट्राइबर में केवल एक ही पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा रहा है जो 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट है। इसका पावर और टाॅर्क आउटपुट 72 पीएस और 96 एनएम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है। 

क्विड लिमिटेड एडिशन

रेनो ने क्विड के लिमिटेड एडिशन में भी कुछ यूनीक डीटेल्स रखी है। इनमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट,रूफ रेल्स, पर रेड एसेंट्स और सी पिलर पर ‘क्लाइंबर‘ नाम का डेकेल शामिल है। इसके अलावा क्विड  के लिमिटेड एडिशन में व्हील्स और ओआरवीएम हाउसिंग को पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

यह भी पढ़ेंःरेनो भारत में उतार सकती है एकदम नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी के एमडी ने दी जानकारी

क्लाइंबर ट्रिम पर बेस्ड इस लिमिटेड एडिशन में 1 लीटर पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है। ये इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टाॅर्क आउटपुट देता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

काइगर लिमिटेड एडिशन

काइगर लिमिटेड एडिशन की बात करें तो रेनो ने इसमें सिल्वर व्हील स्पोक्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए हैं। इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

इसके लिमिटेड एडिशन माॅडल में मैनुअल और सीवीटी गियरबाॅक्स के विकल्प दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट आरएक्सजेड ट्रिम जैसी ही है जिनमें क्रूज कंट्रोल,वायरलेस फोन चार्जर और 4 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2 सितंबर से रेनो की इन कारों के लिमिटेड एडिशंस की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इनकी कीमत इनके संबंधित वेरिएंट्स के बराबर ही होगी। यानी ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट 7.99 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध रहेगा। वहीं काइगर का लिमिटेड एडिशन 8.62 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। साथ ही रेनो क्विड लिमिटेड एडिशन की प्राइस 5.54 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये ही रहेगी। 

कीमत एक्सशोरूम नई दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience