रेनो नहीं लाएगी नई सब-4 मीटर सेडान कार, ये है इसकी वजह
- रेनो पहले एक नई सब-4 मीटर सेडान पर काम कर रही थी जिसे काइगर और ट्राइबर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा था।
- कंपनी ने इस सेगमेंट की कारों की कम डिमांड के चलते अब इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है।
- रेनो की भारत में एसयूवी कार के मार्केट में अच्छी पकड़ है।
- सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कारों का दबदबा है।
भारत में एसयूवी कारों की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है, वहीं सब-4 मीटर सेडान कारों की लोकप्रियता इन दिनों कम हो रही है। यही वजह है कि अब रेनो ने भारत में अपनी नई सब-4 मीटर सेडान कार को उतारने का प्लान रद्द कर दिया है। इस बारे में रेनो इंडिया के एमडी और सीईओ ने कहा है कि कंपनी सेडान सेगमेंट की घटती मांग के चलते अब इस सेगमेंट में नया निवेश नहीं करना चाहती।
रेनो ने 2020 की शुरूआत में नई सब-4 मीटर सेडान कार को लेकर अपना अपना प्लान बताया था, अगर कंपनी इस कार को लाती तो इसे भी ट्राइबर और काइगर की तरह सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाता। इन दोनों कारों की तरह इसमें भी 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता।
रेनो की इस सेडान कार का प्रोडक्शन मॉडल 2021 में तैयार होने की बात थी और कंपनी ने इसे अंतराष्ट्रीय मार्केट में भी एक्सपोर्ट करने की योजना बनाई थी। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती तो यहां इसका कंपेरिजन मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर से होता। वर्तमान में भारत में रेनो के पोर्टफोलियों में चार कार क्विड, काइगर, ट्राइबर और डस्टर मौजूद है।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर एसयूवी को इन एसेसरीज से बनाएं और भी स्टाइलिश, देखिए पूरी लिस्ट