रेनो काइगर एसयूवी को इन एसेसरीज से बनाएं और भी स्टाइलिश, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: फरवरी 16, 2021 07:23 pm । स्तुति । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) से जनवरी में पर्दा उठा था और अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्टाइलिंग क्विड और ट्राइबर कार से मिलती-जुलती है। अगर आप इस कार को अंदर एवं बाहर से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से पेश की जा रही ऑफिशियल एसेसरीज़ भी लगवा सकते हैं। इस लिस्ट में अधिकतर क्रोम एक्सेसरीज को ही शामिल किया गया है। रेनॉल्ट काइगर एसयूवी के साथ मिल रही एसेसरीज कुछ इस प्रकार है:-
एक्सटीरियर
- फ्रंट बंपर क्रोम : यह क्रोम स्ट्रिप हेडलैंप हाउसिंग के नीचे की तरफ लगवाई जा सकती है।
- ग्रिल क्रोम गार्निश : क्रोम स्ट्रिप को ग्रिल के नीचे की तरफ जोड़ा जाता है।
- ग्रिल क्रोम लाइनर : इस एक्सेसरीज को बोनट लाइन पर ग्रिल के ऊपर की तरफ लगवाया जा सकता है।
- विंडो फ्रेम किट : इस एक्सेसरीज में क्रोम इंसर्ट को काइगर कार की विंडो लाइन के नीचे की तरफ लगवाया जा सकता है।
- टेलगेट क्रोम : इसमें कार के टेलगेट के नीचे की तरफ क्रोम स्ट्रिप को जोड़ा जाएगा। हालांकि यह एसेसरीज बिना क्रोम वाले रियर बंपर के अजीब लगती है।
- रियर बंपर क्रोम : रेनॉल्ट छोटी क्रोम स्ट्रिप को टेलगेट पर दिए गए रियर रिफ्लेक्टर के आसपास लगवाने का भी ऑप्शन दे रही है।
- क्रोम के साथ बॉडी साइड क्लेडिंग : उन कार ओनर्स के लिए यह एक्सेसरीज अच्छी है जो कार के दरवाजों पर रग्ड क्लेडिंग क्रोम फिनिश चाहते हैं।
- आउटसाइड रियरव्यू मिरर पर क्रोम : यह क्रोम स्ट्रिप आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर दिए गए टर्न इंडिकेटर्स के ऊपर की तरफ लगवाई जा सकती है।
- डोर स्कटल : नई रेनो काइगर कार को सजाने के लिए आप डोर हैंडल के ऊपर व नीचे की तरफ स्मॉल ब्लैक इंसर्ट भी जुड़वा सकते हैं।
- अलॉय व्हील इंसर्ट : काइगर में 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स जियोमेट्रिक शेप के कटआउट के साथ दिए गए हैं। स्टाइलिंग के लिए इन कटआउट पर कलर्ड इंसर्ट भी लगाए जा सकते हैं।
- मड फ्लैप्स : यह एक फंक्शनल एक्सेसरीज है जो कार के निचले हिस्से को धूल व मिट्टी और पानी से बचाने के काम आती है। इस एक्सेसरीज को भी कार में लगवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर प्राइस के मार्चे पर सेगमेंट की दूसरी कारों को कहां तक टक्कर देगी, जानिए यहां
इंटीरियर
- आर्मरेस्ट कंसोल ऑर्गेनाइज़र : काइगर में सेंट्रल आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ दिया गया है जो चीज़ों को व्यवस्थित रखने के काम आता है। इसके जरिये कार की स्पेस का भी सही तरीके से उपयोग हो पाता है।
- ट्रंक लाइट : यह एक महत्वपूर्ण फीचर है जिसे बूट के लेफ्ट कॉर्नर पर फिट किया जा सकता है।
- 3डी फ्लोर मैट : टेक्सचर्ड फ्लोर मैट पैटर्न डिज़ाइन के साथ दी गई है।
रेनॉल्ट काइगर में कई ऑप्शनल एसेसरीज़ जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और एयर प्यूरीफायर भी मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
भारत में रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5.45 लाख रुपये से शुरू होकर 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेज़ा से है। इस नई सब-4 मीटर एसयूवी कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, वहीं इस गाड़ी की डिलीवरी मार्च 2021 से शुरू होगी।
यह भी देखें: रेनॉल्ट काइगर ऑन रोड प्राइस