टेस्टिंग के दौरान दिखी नई महिन्द्रा थार
प्रकाशित: अप्रैल 10, 2019 03:59 pm । सोनू । महिंद्रा थार
- 143 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की नई थार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। चर्चाएं हैं कि दूसरी जनरेशन थार को इस साल के आखिर तक या फिर ऑटो एक्सपो-2020 में पेश किया जाएगा। यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा थार की कीमत 6.72 लाख से 9.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से होगा।
कैमरे में कैद हुई तस्वीर को देखकर कहा जा रहा है कि यह कार का प्रोडक्शन मॉडल है। यह पहले से काफी चौड़ी नज़र आ रही है। इस में आगे और पीछे की तरफ नए बंपर दिए गए हैं। बंपर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें प्लास्टिक से तैयार किया गया है। मौजूदा थार में केवल आगे की तरफ प्लास्टिक के बंपर दिए गए हैं। इस में नए डोर, अपडेट डोर हैंडल के साथ दिए गए हैं। डोर हैंडल को पहले से ज्यादा नीचे पोजिशन किया गया है।
नई थार में पीछे वाली छत को कवर करने के लिए एक छोटी केनोपी दी गई है। मौजूदा थार की तरह नई थार में भी टेलगेट पर स्पेयर व्हील दिया गया है। कार के टेललैंप का डिजाइन नया है। चर्चांए हैं कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह वर्टिकल टेललैंप आएंगे।
कार के केबिन की झलक कैमरे में कैद नहीं हुई है। चर्चाएं हैं कि इस में पहले की तरह साइडवे सीटें मिलेंगी। तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि इसका डैशबोर्ड काफी प्रीमियम होगा।
नई थार पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी। इस में ड्राइवर एयरबैग अनिवार्य रूप से मिलेगा। चर्चाएं हैं कि इस में ड्राइवर एयरबैग के अलावा को-पैसेंजर एयरबैग का विकल्प भी दिया जा सकता है। नई थार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर भी सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि इस में बीएस-6 मानकों वाला 2.0 लीटर इंजन मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह इंजन 140 पीएस की पावर देगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। नई थार पहले की तरह ऑल-व्हील-ड्राइव में आएगी। आने वाले समय में कंपनी इसी इंजन को दूसरी की जनरेशन एक्सयूवी500 के 2.2 लीटर एम-हॉक डीज़ल इंजन से भी रिप्लेस करेगी।
यह भी पढें : असल में कितना माइलेज देती है महिन्द्रा एक्सयूवी300, जानिए यहां