• English
  • Login / Register

नवंबर में महिंद्रा थार, बोलेरो, मराजो और एक्सयूवी300 पर पाएं 79,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: नवंबर 15, 2022 10:37 am । सोनूमहिंद्रा मराज़ो

  • 367 Views
  • Write a कमेंट

स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो एन, बोलेरो नियो, एक्सयूवी 700 और अल्टुरस जी4 पर नवंबर में कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं मिल रहा है।

Mahindra Offers Collage

  • एक्सयूवी300 पर सबसे ज्यादा 79,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • महिंद्रा बोलेरो पर 42,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • मराजो पर 41,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  • थार के चुनिंदा वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
  • यह ऑफर पूरे भारत में मान्य नहीं है, ऐसे में अपने शहर में नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर जानकारी लें।
  • नवंबर के आखिर तक यह ऑफर लागू रहेगा।

अगर आप महिंद्रा की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नवंबर में महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300, मराजो, थार और बोलेरो पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 79,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 महिंद्रा थार 5-डोर कैमरे में हुई कैद, नए डिज़ाइन एलिमेंट्स की दिखी झलक

यहां देखिए महिंद्रा के मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः

महिंद्रा एक्सयूवी300

Mahindra XUV300

आफर्स

राशि

 

डब्ल्यू4

डब्ल्यू6

डब्ल्यू8

पी (एमटी)

डी (एमटी)

पी (एमटी)

डी (एमटी/एएमटी, पी (एएमटी)

पी (एमटी/एएमटी)

डी (एमटी/एएमटी)

नकद डिस्काउंट

-

-

-

5,000 रुपये

32,000 रुपये

29,350 रुपये

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये

25,000 रुपये

25,000 रुपये

25,000 रुपये

25,000 रुपये

25,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,500 रुपये

4,500 रुपये

4,500 रुपये

4,500 रुपये

4,500 रुपये

4,500 रुपये

अन्य डिस्काउंट

-

-

-

15,000 रुपये

18,000 रुपये

20,650 रुपये

कुल बचत

29,500 रुपये तक

29,500 रुपये तक

29,500 रुपये तक

49,500 रुपये तक

79,500 रुपये तक

29,500 रुपये तक

  • ग्राहक एक्सयूवी300 के डब्ल्यू8 पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं। डीजल ऑप्शन में इसके मिड वेरिएंट डब्ल्यू6 पर ज्यादा छूट मिल रही है।
  • एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
  • इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की प्राइस 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • महिंद्रा 2023 की शुरूआत में एक्सयूवी300 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार उतारेगी जिसे एक्सयूवी400 नाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Vs महिंद्रा एक्सयूवी 700: दोनों में से किस एसयूवी कार को खरीदना चाहेंगे आप?

महिंद्रा थार

Mahindra Thar

आफर्स

राशि

एएक्स ऑप्शनल एमटी, एलएक्स एटी कनवर्टिबल, एलएक्स एमटी हार्ड टॉप (पी)

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये तक

कुल बचत

25,000 रुपये तक

  • थार के कुछ पेट्रोल वेरिएंट्स पर इस महीने केवल एक्सचेंज बोनस ही मिल रहा है।
  • महिंद्रा थार की प्राइस 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

महिंद्रा बोलेरो

Mahindra Bolero

ऑफर्स

राशि

बी4

बी6

बी6 (ऑप्शनल)

नकद डिस्काउंट

-

-

13,100 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट बोनस

4,000 रुपये

4,000 रुपये

4,000 रुपये

अन्य ऑफर्स

15,000 रुपये

-

15,000 रुपये

कुल बचत

29,000 रुपये तक

14,000 रुपये तक

42,100 रुपये तक

  • बोलेरो के मिडिल वेरिएंट बी6 पर सबसे कम डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
  • इसके टॉप मॉडल पर 42,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। बोलेरो नियो पर इस महीने कोई छूट नहीं मिल रही है।
  • महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 9.53 लाख रुपये से 10.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए स्टेटिक से किया करार

महिंद्रा मराजो

Mahindra Marazzo

आफर्स

राशि

 

 

 

एम2

एम4

एम6

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

15,000 रुपये

15,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

15,000 रुपये

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

6000 रुपये

6,000 रुपये

6,000 रुपये

कुल बचत

41,000 रुपये तक

36,000 रुपये तक

36,000 रुपये तक

  • मराजो के बेस मॉडल एम2 पर सबसे ज्यादा 41,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। बाकी वेरिएंट्स पर नगद डिस्काउंट 5,000 रुपये कम मिल रहा है।
  • महिंद्रा मराजो की कीमत 13.41 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंट ऑफर आपके राज्य और शहर में अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर संपर्क करें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience