• English
  • Login / Register

इस महीने महिंद्रा की कारों पर पाएं 81,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: मार्च 08, 2022 07:14 pm । स्तुतिमहिंद्रा अल्टुरस जी4

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

  • महिंद्रा अपनी अल्टुरस जी4 पर अधिकतम 81,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।  
  • बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300 और अल्टुरस जी4 पर 20,000 रुपये के अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं। 
  • इस माह थार, बोलेरो, नियो और एक्सयूवी700 पर कोई भी बचत नहीं की जा सकेगी। 
  • सभी ऑफर्स मार्च 2022 तक मान्य हैं। 

यदि आप महिंद्रा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में मार्च महीने में स्कॉर्पियो और एक्सयूवी300 समेत कंपनी के लाइनअप के चुनिंदा मॉडल्स पर कई सारे डिस्काउंट ऑफर्स प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इस माह थार, बोलेरो, नियो और एक्सयूवी700 पर कोई भी बचत नहीं की जा सकेगी।

यहां देखें महिंद्रा के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-

केयूवी100 एनएक्सटी

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

38,055 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

20,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

61,055 रुपये तक 

  • ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर्स केयूवी100 एनएक्सटी के टॉप वेरिएंट के8 पर दिए जा रहे हैं। 
  • भारत में केयूवी100 एनएक्सटी की प्राइस 6.15 लाख रुपये से 7.81 लाख रुपये के बीच है। 

बोलेरो

ऑफर 

अमाउंट 

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000 रुपये तक 

अतिरिक्त ऑफर्स 

6,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

24,000 रुपये तक 

  • बोलेरो के सभी वेरिएंट के साथ यह ऑफर्स मिल रहे हैं। 
  • इस एसयूवी कार की प्राइस 8.99 लाख रुपये से 9.99  लाख रुपये के बीच है। 

स्कॉर्पियो

ऑफर 

अमाउंट 

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

4,000 रुपये तक 

अतिरिक्त ऑफर्स 

15,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

34,000 रुपये तक 

  • ये ऑफर्स स्कॉर्पियो के बेस से ऊपर वाले वेरिएंट से दिए जा रहे हैं। 
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 13.18 लाख रुपये से 18.14 लाख रुपये के बीच है। 

एक्सयूवी300

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

30,003 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

25,000  रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

4,000 रुपये तक 

अतिरिक्त ऑफर्स 

10,000  रुपये तक 

कुल लाभ 

69,003  रुपये तक 

  •  यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स एक्सयूवी300 के टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) (पेट्रोल-मैनुअल) के साथ दिए जा रहे हैं। 
  • भारत में इस गाड़ी की प्राइस 8.16 लाख रुपये से 13.67 लाख रुपये के बीच है। 

मराज़ो

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,200 रुपये तक 

कुल लाभ 

40,200 रुपये तक 

  • महिंद्रा अपनी मराज़ो के बेस वेरिएंट एम2 के साथ यह सभी फायदे दे रही है। 
  • भारत में इस एमपीवी कार की प्राइस 12.8 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच है। 

अल्टुरस जी4

ऑफर 

अमाउंट 

एक्सचेंज बोनस 

50,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

11,500 रुपये तक 

अतिरिक्त ऑफर्स 

20,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

81,500 रुपये तक 

  • अल्टुरस जी4 के दोनों वेरिएंट के साथ ऊपर वाले डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी ऑफर्स राज्य और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी महिंद्रा  डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

was this article helpful ?

महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience