• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    इस महीने महिंद्रा की कारों पर पाएं 81,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

    प्रकाशित: मार्च 08, 2022 07:14 pm । स्तुति

    3.4K Views
    • Write a कमेंट

    • महिंद्रा अपनी अल्टुरस जी4 पर अधिकतम 81,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।  
    • बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी300 और अल्टुरस जी4 पर 20,000 रुपये के अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं। 
    • इस माह थार, बोलेरो, नियो और एक्सयूवी700 पर कोई भी बचत नहीं की जा सकेगी। 
    • सभी ऑफर्स मार्च 2022 तक मान्य हैं। 

    यदि आप महिंद्रा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में मार्च महीने में स्कॉर्पियो और एक्सयूवी300 समेत कंपनी के लाइनअप के चुनिंदा मॉडल्स पर कई सारे डिस्काउंट ऑफर्स प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इस माह थार, बोलेरो, नियो और एक्सयूवी700 पर कोई भी बचत नहीं की जा सकेगी।

    यहां देखें महिंद्रा के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-

    केयूवी100 एनएक्सटी

    ऑफर 

    अमाउंट 

    नकद डिस्काउंट 

    38,055 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    3,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    61,055 रुपये तक 

    • ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर्स केयूवी100 एनएक्सटी के टॉप वेरिएंट के8 पर दिए जा रहे हैं। 
    • भारत में केयूवी100 एनएक्सटी की प्राइस 6.15 लाख रुपये से 7.81 लाख रुपये के बीच है। 

    बोलेरो

    ऑफर 

    अमाउंट 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    3,000 रुपये तक 

    अतिरिक्त ऑफर्स 

    6,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    24,000 रुपये तक 

    • बोलेरो के सभी वेरिएंट के साथ यह ऑफर्स मिल रहे हैं। 
    • इस एसयूवी कार की प्राइस 8.99 लाख रुपये से 9.99  लाख रुपये के बीच है। 

    स्कॉर्पियो

    ऑफर 

    अमाउंट 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    अतिरिक्त ऑफर्स 

    15,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    34,000 रुपये तक 

    • ये ऑफर्स स्कॉर्पियो के बेस से ऊपर वाले वेरिएंट से दिए जा रहे हैं। 
    • महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 13.18 लाख रुपये से 18.14 लाख रुपये के बीच है। 

    एक्सयूवी300

    ऑफर 

    अमाउंट 

    नकद डिस्काउंट 

    30,003 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    25,000  रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपये तक 

    अतिरिक्त ऑफर्स 

    10,000  रुपये तक 

    कुल लाभ 

    69,003  रुपये तक 

    •  यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स एक्सयूवी300 के टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) (पेट्रोल-मैनुअल) के साथ दिए जा रहे हैं। 
    • भारत में इस गाड़ी की प्राइस 8.16 लाख रुपये से 13.67 लाख रुपये के बीच है। 

    मराज़ो

    ऑफर 

    अमाउंट 

    नकद डिस्काउंट 

    20,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    5,200 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    40,200 रुपये तक 

    • महिंद्रा अपनी मराज़ो के बेस वेरिएंट एम2 के साथ यह सभी फायदे दे रही है। 
    • भारत में इस एमपीवी कार की प्राइस 12.8 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच है। 

    अल्टुरस जी4

    ऑफर 

    अमाउंट 

    एक्सचेंज बोनस 

    50,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    11,500 रुपये तक 

    अतिरिक्त ऑफर्स 

    20,000 रुपये तक 

    कुल लाभ 

    81,500 रुपये तक 

    • अल्टुरस जी4 के दोनों वेरिएंट के साथ ऊपर वाले डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी ऑफर्स राज्य और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी महिंद्रा  डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है