2023 महिंद्रा थार 5-डोर कैमरे में हुई कैद, नए डिज़ाइन एलिमेंट्स की दिखी झलक
संशोधित: नवंबर 09, 2022 06:07 pm | स्तुति | महिंद्रा थार
- 630 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार 5-डोर की डिज़ाइन थीम 3-डोर वर्जन से मिलती जुलती होगी, हालांकि यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल हो सकती है।
- कैमरे में कैद मॉडल में हाई-माउंटेड ब्रेक लाइट, स्क्वायर्ड व्हील आर्क और नए अलॉय व्हील्स नज़र आए हैं।
- महिंद्रा थार 5-डोर में फिक्सड मेटल और रिमूवेबल प्लास्टिक हार्ड टॉप रूफ दी जा सकती है।
- यह एसयूवी कार अलग-अलग सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन 5-सीटर और 7-सीटर में पेश की जा सकती है।
- इस गाड़ी में 3-डोर थार वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे, लेकिन इसे इसमें ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा।
- भारत में इस गाड़ी की बिक्री 2023 तक शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फ़ोर्स गुरखा के अपकमिंग 5-डोर वर्जन से रहेगा।
महिंद्रा थार 5-डोर एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। नई तस्वीरों में इस गाड़ी को एकदम करीब से देखा जा सकता है, कवर से ढके हुए होने के बावजूद भी आप इसमें मिलने वाले नए विज़ुअल एलिमेंट्स के बारे में पता लगा सकते हैं।
रियर साइड पर इसमें थ्री-डोर वर्जन की तरह ही बूट माउंटेड स्पेयर टायर दिया गया है, मगर इसमें अब नई हाई माउंटेड ब्रेक लाइट भी मिलती है। कैमरे में कैद हुए मॉडल में शायद फिक्सड मेटल हार्ड टॉप दिया गया है। अनुमान है कि कंपनी इसे केवल 5-डोर थार में ही दे सकती है। जबकि, 3-डोर महिंद्रा थार रिमूवेबल प्लास्टिक हार्ड टॉप के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार 5 डोर वर्जन के बीच ये हैं 5 बड़े अंतर
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो आप इसमें एक नया डोर, रियर क्वॉर्टर ग्लास और लंबा व्हीलबेस जैसे बदलाव देख सकते हैं। मौजूदा मॉडल में मिलने वाले राउंड व्हील आर्क के बजाए इसके 5-डोर वर्जन में स्क्वायर्ड व्हील आर्क नज़र आए हैं। इस गाड़ी की अलॉय व्हील डिज़ाइन भी एकदम नई लगती है।
अनुमान है कि इस अपकमिंग कार का फ्रंट लुक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता हो सकता है। 5-डोर महिंद्रा थार में स्कॉर्पियो एन कार वाला ही पेंटलिंक सस्पेंशन दिया जाएगा जो ज्यादा फैमिली-फ्रेंडली और कम्फर्टेबल होगा। उम्मीद है कि यह गाड़ी अलग-अलग सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश की जा सकती है। इससे पहले थार के एक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान थ्री-रो लेआउट में भी देखा गया था।
सामने आई तस्वीरों में इस कार का इंटीरियर बिलकुल भी नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन इसमें ए-पिलर माउंटेड ग्रैब हैंडल्स जरूर देखने को मिल रहे हैं जो पैसेंजर्स को केबिन के अंदर जाने और बाहर निकलने में मदद करेंगे। अनुमान है कि इस एसयूवी कार के केबिन में हल्के-फुल्के बदलाव किए जा सकते हैं, साथ ही कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स जैसे बड़ा टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा भी शामिल कर सकती है।
महिंद्रा की इस अपकमिंग कार में 3-डोर थार वाले इंजन ऑप्शंस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलने जारी रहेंगे। हालांकि, कंपनी ज्यादा आउटपुट के लिए इन्हे इसमें रीट्यून करके पेश कर सकती है। नई महिंद्रा थार में फोर-व्हील-ड्राइव के अलावा 2-व्हील-ड्राइव (रियर-व्हील-ड्राइव) का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसमें दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल (मौजूदा मॉडल वाला) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से भी कम कीमत में आने वाली अपकमिंग 5 डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी कारें
भारत में महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन की प्राइस 3-डोर वर्जन से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में महिंद्रा थार 3-डोर वर्जन की कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी के अपकमिंग 5-डोर वर्जन से रहेगा।