Login or Register for best CarDekho experience
Login

नवंबर 2024 में महिंद्रा की डीजल एसयूवी कार की रही ज्यादा डिमांड, 80 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहकों ने डीजल मॉडल खरीदा

प्रकाशित: दिसंबर 11, 2024 04:50 pm । स्तुति
1032 Views

महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार एसयूवी के डीजल वेरिएंट की डिमांड 90 प्रतिशत से भी ज्यादा रही, जबकि एक्सयूवी700 कार के डीजल वेरिएंट्स 70 प्रतिशत से भी ज्यादा बिके। वहीं, एक्सयूवी 3एक्सओ कार के डीजल वेरिएंट के मुकाबले पट्रोल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा रही

महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के नवंबर 2024 के सेल्स आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों में महिंद्रा की डीजल एसयूवी कारों की डिमांड ज्यादा देखी गई है। पिछले महीने बिकीं 46,213 एसयूवी कार में से डीजल कार की हिस्सेदारी 33,000 से ज्यादा रही। यहां हमनें महिंद्रा की पेट्रोल और डीजल कारों के नंवबर महीने के सेल्स आंकड़े साझा किए हैं जिन पर आप भी डालिए एक नजर:

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन

पावरट्रेन

नवंबर 2023

प्रतिशत

नवंबर 2024

प्रतिशत

पेट्रोल

813

6.67%

546

4.29%

डीजल

11372

93.32%

12158

95.7%

स्कॉर्पियो एन में टर्बो-पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क या 175 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। जबकि, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। स्कॉर्पियो एन एसयूवी के डीजल वर्जन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्लूडी) ड्राइवट्रेन ऑप्शनल दी गई है।

स्कॉर्पियो एसयूवी की सालाना सेल्स में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इसकी कुल सेल्स में से डीजल कारों की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से भी ज्यादा रही है।

महिंद्रा थार और थार रॉक्स

पावरट्रेन

नवंबर 2023

प्रतिशत

नवंबर 2024

प्रतिशत

पेट्रोल

685

11.79%

820

9.4%

डीजल

5125

88.2%

7888

90.5%

महिंद्रा थार एसयूवी में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (152 पीएस), 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (119 पीएस) दिया गया है, जिनके साथ रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है। थार एसयूवी के 5-डोर वर्जन थार रॉक्स में भी यही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसमें इंजन को थोड़ा ट्यून करके पेश किया गया है। यह इंजन पेट्रोल वर्जन और डीजल वर्जन में क्रमश: 177 पीएस और 175 पीएस की पावर देते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि थार 5-डोर वर्जन में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है और इसमें फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन का ऑप्शन केवल डीजल वेरिएंट के साथ मिलता है।

थार रॉक्स के लॉन्च होने से थार एसयूवी की कुल सेल्स सालभर में बढ़ गई है। नवंबर 2023 के मुकाबले पिछले महीने थार डीजल वेरिएंट्स की डिमांड 90 प्रतिशत से ज्यादा रही है।

यह भी पढ़ें : सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: नवंबर 2024 में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा का रहा दबदबा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

महिंद्रा एक्सयूवी 700

पावरट्रेन

नवंबर 2023

प्रतिशत

नवंबर 2024

प्रतिशत

पेट्रोल

2300

31.85%

2332

25.62%

डीजल

4921

68.15%

6768

74.37%

महिंद्रा एक्सयूवी700 एक मिड-साइज एसयूवी कार है जिसके डीजल वेरिएंट की डिमांड 74 प्रतिशत से ज्यादा रही है, जो कि नवंबर 2023 में 70 प्रतिशत से भी कम थी। एक्सयूवी700 कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस) दिया गया है। इसके डीजल वेरिएंट्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन ऑप्शनल दी गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400 ईवी

पावरट्रेन

नवंबर 2024

प्रतिशत

पेट्रोल

6037

69.74%

डीजल + इलेक्ट्रिक

2619

30.25%

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है, नवंबर 2024 में इसके पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड (70 प्रतिशत) ज्यादा रही, जबकि इसके डीजल वेरिएंट्स कम (30 प्रतिशत) बिके। महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल वेरिएंट और एक्सयूवी400ईवी दोनों कारों के अलग-अलग आंकड़ें फिलहाल साझा नहीं किए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस), 130 पीएस 1.2-लीटर जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस) शामिल है।

महिंद्रा बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस

पावरट्रेन

नवंबर 2023

नवंबर 2024

डीजल

9333

7045

महिंद्रा बोलेरो तीन वर्जन - बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस में उपलब्ध है। यह तीनों वर्जन डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। बोलेरो और बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जबकि बोलेरो नियो में ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

यहां महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसे खासकर अर्बन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। चाहे बात स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी700, थार और थार रॉक्स को चुनने की हो, महिंद्रा के ग्राहकों ने इन एसयूवी कारों के डीजल वेरिएंट के प्रति रुझान ज्यादा दिखाया।

क्या आप भी इन एसयूवी कारों के डीजल वेरिएंट को पिक करेंगे या फिर इनके पेट्रोल वेरिएंट को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी पढ़ें : थार रॉक्स डीजल

Share via

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

महिंद्रा बोलेरो नियो

4.5211 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल17.29 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल

महिंद्रा एक्सयूवी700

4.61.1k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

4.5277 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

4.5774 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो

4.7984 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल14.44 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल

महिंद्रा बोलेरो

4.3303 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल

महिंद्रा थार रॉक्स

4.6445 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.4 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत