• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024 06:17 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

2024 निसान मैग्नाइट छह वेरिएंट और दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है

Nissan Magnite

हाल ही में निसान मैग्नाइट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसे कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया गया है। 2024 निसान मैग्नाइट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। यह 6 वेरिएंट: विसिया, विसिया प्लस, असेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना प्लस में उपलब्ध है। अगर आप नई मैग्नाइट कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैं:

निसान मैग्नाइट विसिया वेरिएंट

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • हैलोजन हेडलाइट्स और टेल लाइट्स

  • क्रोम फिनिश डोर हैंडल

  • 16 इंच स्टील व्हील

  • फंक्शनल रूफ रेल (50 किलोग्राम भार वहन क्षमता के साथ)

  • रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर

  • ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ फेब्रिक अपहोल्स्ट्री 

  • कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

  • रियर सीटों के लिए 60:40 स्प्लिट फंक्शन

  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • फ्रंट और रियर केबिन लैंप

-

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • मैनुअल एसी

  • सभी पावर विंडो

  • 12 वॉट पावर आउटलेट

  • पीएम 2.5 एयर फिल्टर

  • ऊपर-नीचे की तरफ एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील

  • 6 एयरबैग

  • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • रियर पार्किंग सेंसर

Nissan Magnite Visia gets halogen headlights
Nissan Magnite Visia gets black interior theme

2024 मैग्नाइट बेस मॉडल विसिया में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं। इसमें 16-इंच स्टील व्हील, हेलोजन हेडलाइटें, और क्रोम फिनिश डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं। निसान ने इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी है। हालांकि इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा का अभाव है।

निसान मैग्नाइट विसिया प्लस वेरिएंट

बेस मॉडल विसिया के मुकाबले ऊपर वाले विसिया प्लस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • शार्क फिन एंटीना

-

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच टचस्क्रीन

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

  • 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम

-

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डिफॉगर

बेस मॉडल के मुकाबले 50,000 रुपये अतिरिक्त देने पर आपको विसिया प्लस वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें वाशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफॉगर, और शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विसिया प्लस वेरिएंट केवल 72 पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

निसान मैग्नाइट असेंटा वेरिएंट

मैग्नाइट असेंटा वेरिएंट में विसिया प्लस वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर मिलते हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट 

कंफर्ट

सेफ्टी

  • आगे और पीछे स्किड प्लेट

  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर

  • बॉडी-कलर ओआरवीएम

  • व्हील कवर

-

-

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रिमोट इंजन स्टार्ट (केवल टर्बो वेरिएंट)

  • ऑटो एसी

  • कीलेस एंट्री

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप (केवल टर्बो वेरिएंट)

  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर साइड विंडो

  • बर्गलर अलार्म

मिड वेरिएंट असेंटा में बेस मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त कंफट फीचर दिए गए हैं, जिनमें की-लेस एंट्री, ऑटो एसी, और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स शामिल है। मैग्नाइट के टर्बो वेरिएंट में रिमोट इंजन स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और गाड़ी को लॉक/अनलॉक करने के लिए प्रीमियम चाबी जैसे एडिशनल फीचर भी दिए गए हैं। 2024 मैग्नाइट में असेंटा वेरिएंट से 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलना शुरू होता है।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट Vs फेसलिफ्ट Vs मारुति ब्रेज़ा Vs टाटा नेक्सन Vs किआ सोनेट Vs हुंडई वेन्यू Vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: प्राइस कंपेरिजन

निसान मैग्नाइट एन-कनेक्टा वेरिएंट

असेंटा वेरिएंट के मुकाबले एन-कनेक्टा वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • 16 इंच अलॉय व्हील

  • एलईडी डीआरएल

  • सिल्वर इन्सर्ट के साथ बॉडी साइड क्लैडिंग

  •  डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच लेदरेट एलिमेंट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • इल्युमिनेटेड ग्लोवबॉक्स

  • रियर पार्सल ट्रे

  •  वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन

  • 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

  • वॉयस रिकग्निशन

  • रियर एसी वेंट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

  • बूट लैंप

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

-

एन-कनेक्टा वेरिएंट में एलईडी डीआरएल दी गई है लेकिन इसमें फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप का अभाव है। इसमें 16-इंच अलॉय व्हील और सिल्वर इनसर्ट के साथ बॉडी साइड क्लेडिंग दी गई है। इसमें भी ऑल-ब्लैक केबिन थीम मिलती है, लेकिन डैशबोर्ड पर लेदरेट फिनिश दी गई है। अतिरिक्त फीचर के तौर पर इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, और प्रीमियम 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम शामिल है।

निसान मैग्नाइट टेक्ना वेरिएंट

एन-कनेक्टा वेरिएंट के मुकाबले टॉप मॉडल से नीचे वाले टेक्ना वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट 

कंफर्ट

सेफ्टी

  • एलईडी टेल लैंप

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फॉग लैंप

  • एलईडी टर्न इंडिकेटर

  • डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे केबिन थीम

  • डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर ऑरेंज स्टिचिंग

  • डोर पैड पर सॉफ्ट टच एलिमेंट्स

  • सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

-

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

  • 360 डिग्री कैमरा सिस्टम

टॉप मॉडल से नीचे वाले टेक्ना वेरिएंट में आपको एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट सेटअप मिलेगा। इसमें ड्यूल-टोन लाइट ग्रे और ब्लैक केबिन थीम के साथ सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। एडिशनल कंफर्ट फीचर के तौर पर इसमें क्रूज कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा सिस्टम दिया गया है।

निसान मैग्नाइट टेक्ना प्लस वेरिएंट

टेक्ना वेरिएंट के मुकाबले टॉप मॉडल टेक्ना प्लस में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

-

  • ड्यूल-टोन ब्लैक और ऑरेंज केबिन थीम के साथ लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • डैशबोर्ड पर ऑरेंज फिनिश लेदरेट एलिमेंट्स

  • 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

-

-

-

Nissan Magnite front
Nissan Magnite dashboard

टॉप मॉडल टेक्ना प्लस में अतिरिक्त फीचर के तौर पर केवल 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा इससे नीचे वाले टेक्ना वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसकी केबिन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, ड्यूल-टोन ऑरेंज और ब्लैक इंटीरियर के साथ लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट फोटो गैलरी: जानिए इस एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास

इंजन और गियरबॉक्स

2024 निसान मैग्नाइट को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

माइलेज

19.4 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 19.7 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी)

19.9 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

हमनें 2024 निसान मैग्नाइट के वेरिएंट वाइज इंजन और कलर ऑप्शन की रिपोर्ट भी तैयार की है, जिसके बारे में आप लिंक पर क्लिक करके विस्तार से देख सकते हैं।

2024 निसान मैग्नाइट कंपेरिजन

नई मैग्नाइट कार का मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience