• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट फोटो गैलरी: जानिए इस एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2024 10:32 am । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

2024 मैग्नाइट के एक्सटीरियर में कुछ डिजाइन अपडेट किए गए हैं जबकि केबिन को नए मैटेरियल और फीचर से अपडेट किया गया है

Nissan Magnite facelift explained in images

2024 निसान मैग्नाइट एसयूवी कार भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। यह 6 वेरिएंट्स: विसिया, विसिया प्लस, असेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना, और टेक्ना प्लस में उपलब्ध है। नई मैग्नाइट कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। यहां हम 2024 निसान मैग्नाइट की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

एक्सटीरियर

Nissan Magnite front

फेसलिफ्ट मैग्नाइट के आगे वाले हिस्से में सबसे ज्यादा बदलाव हुए हैं। हालांकि इसमें पहले जैसी हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है, लेकिन अब इसके चारों ओर ग्लोसी ब्लैक एलिमेंट्स दिया गया है। ग्रिल एलिमेंट्स को भी अपडेट किया गया है और दो सी-शेप क्रोम एलिमेंट्स पुराने मॉडल से लिए गए हैं।

Nissan Magnite facelift LED headlights

इसकी हेडलाइट हाउसिंग पहले जैसी ही है, लेकिन फेसलिफ्ट मैग्नाइट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है। इसमें बंपर के नीचे की तरफ पहले की तरह बुमरेंग शेप एलईडी डीआरएल दी गई है।

Nissan Magnite grille

इसके बंपर को भी अपडेट किया गया है और इस पर अपडेट फॉग लैंप्स फिट किए गए हैं। 2024 मैग्नाइट में आगे की तरफ निसान लोगो और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

Nissan Magnite side

साइड प्रोफाइल में नए ड्यूल-टोन 16-इंच अलॉय व्हील और सिल्वर फिनिश डोर क्लेडिंग दी गई है। इसमें ब्लैक बॉडी क्लेडिंग भी दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। इसके ओआरवीएम ब्लैक कलर में है और इन पर टर्न सिग्नल इंटीग्रेट किए गए हैं। इसके फ्रंट फेंडर पर ‘मैग्नाइट’ बैजिंग दी गई है। 2024 मैग्नाइट में क्रोम डोर हैंडल्स, और सिल्वर रूफ रेल्स के अलावा ए, बी व सी पिलर और रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है।

Nissan Magnite rear
Nissan Magnite gets a new LED tail light with redesigned elements

पीछे का डिजाइन एलईडी टेल लाइट को छोड़कर प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है, टेल लाइट में बदलाव के तौर पर नए लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका बाकी का डिजाइन पहले जैसा ही है, जिसमें ब्लैक बंपर, सिल्वर स्किड प्लेट और उभरा हुआ टेलगेट शामिल है। 2024 मैग्नाइट में पहले वाले रियर वाइपर, वाशर और डिफॉगर, और ब्लैक रूफ स्पॉइलर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी को पहले ही दिन मिली 15,000 से ज्यादा बुकिंग

केबिन और फीचर

Nissan Magnite dashboard

इसका केबिन लेआउट प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है। हालांकि इसमें नई ड्यूल-टोन ऑरेंज और ब्लैक थीम दी गई है। निसान ने स्टीयरिंग व्हील, गियर लिवर, डैशबोर्ड एलिमेंट्स, डोर और पार्किंग ब्रेक लिवर टिप पर लेदरेट मैटेरियल का इस्तेमाल किया है।

Nissan Magnite gets a leatherette seat upholstery

इसकी सीट पर भी ड्यूल-टोन ऑरेंज और ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। इसमें नए अपडेट के तौर पर फ्रंट पैसेंजर के लिए सेंटर कंसोल पर एक आर्मरेस्ट दिया गया है, जिसके नीचे स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। इस फ्रंट आर्मरेस्ट के अलावा पीछे भी सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है और इन दोनों पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

Nissan Magnite gets an 8-inch touchscreen
Nissan Magnite gets an auto-dimming IRVM

2024 मैग्नाइट की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, कूल्ड ग्लवबॉक्स और वायरलेस फोन चार्ज जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें नए ऑटो डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर), 4 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

Nissan Magnite facelift engine

फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट के इंजन और गियरबॉक्स में बदलाव नहीं किया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

सर्टिफाइड माइलेज

घोषणा होनी बाकी

20 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

यह भी पढ़ें: मारुति स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई (ओ) फोटो गैलरी: जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

कंपेरिजन

Nissan Magnite facelift

2024 निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, और किआ सोनेट से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
surender
Oct 4, 2024, 9:35:34 PM

92 NM torque in Manual Transmission and AMT is a concer for the vehice. Front facia with the chrome and glossy black grill and mustache like silver accents for mud guard around fog lamps are no good

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience