2024 निसान मैग्नाइट लॉन्च, कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू
मैग्नाइट कार के ओवरऑल डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन इसमें नई केबिन थीम और कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं
-
निसान मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च के बाद पहला बड़ा अपडेट मिला है।
-
यह 6 वेरिएंट्स: विसिया, विसिया प्लस, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना, और टेक्ना प्लस में उपलब्ध है।
-
2024 निसान मैग्नाइट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
-
इसके एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं।
-
केबिन का लेआउट पहले जैसा है लेकिन इसमें नई ब्लैक और ऑरेंज थीम दी गई है।
-
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
यह पहले वाले 1-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। मैग्नाइट कार को करीब चार साल बाद पहला बड़ा अपडेट मिला है। फेसलिफ्ट वर्जन के डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं और इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई मैग्नाइट एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
प्राइस
इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम प्राइस |
||||
वेरिएंट |
1-लीटर पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
||
मैनुअल |
एएमटी |
मैनुअल |
सीवीटी |
|
विसिया |
5.99 लाख रुपये |
6.60 लाख रुपये |
- |
- |
विसिया+ |
6.49 लाख रुपये |
- |
- |
- |
एसेंटा |
7.14 लाख रुपये |
7.64 लाख रुपये |
- |
9.79 लाख रुपये |
एन-कनेक्टा |
7.86 लाख रुपये |
8.36 लाख रुपये |
9.19 लाख रुपये |
10.34 लाख रुपये |
टेक्ना |
8.75 लाख रुपये |
9.25 लाख रुपये |
9.99 लाख रुपये |
11.14 लाख रुपये |
टेक्ना+ |
9.10 लाख रुपये |
9.60 लाख रुपये |
10.35 लाख रुपये |
11.50 लाख रुपये |
2024 मैग्नाइट एएमटी वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स से 50,000 रुपये ज्यादा रखी गई है, वहीं सीवीटी वेरिएंट्स के लिए 1.15 लाख रुपये देने होंगे। नई मैग्नाइट की शुरुआती प्राइस पहले जितनी ही है, लेकिन ये प्राइस इंट्रोडक्ट्री है जो केवल पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य है।
डिजाइन में मामूली बदलाव
प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से कंपेयर करें तो नई मैग्नाइट का डिजाइन ज्यादा अलग नहीं है। आगे की तरफ इसमें पहले जैसे एलईडी हेडलैंप्स, और बुमरेंग-शेप डीआरएल दिए गए हैं। इसकी ग्रिल का डिजाइन भी पहले जैसा ही है, लेकिन इसका साइज थोड़ा बड़ा है। हालांकि ग्रिल में अलग डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, और सी-शेप क्रोम असेंट पहले की तरह बरकरार है। अब इसमें चारों ओर ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है।
2024 मैग्नाइट में फॉग लैंप्स की पोजिशन को बदला गया है और इन्हें थोड़ा अंदर की तरफ पोजिशन किया गया है। इसका फ्रंट बंपर भी नया है और अब इस पर ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन की स्किड प्लेट दी गई है।
साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। साइड से इसका बॉडी शेप पहले जैसा ही है, और यहां पर बड़े अपडेट के तौर पर नए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ बूट लिप और बंपर इसके प्री-फेसलिफ्ट वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसके एलईडी टेल लैंप्स को थोड़ा सा अपडेट किया गया है और इसमें अलग डिजाइन के इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।
केबिन अपडेट
एक्सटीरियर की तरह केबिन में भी मामूली बदलाव किए गए हैं। इसका डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही है, लेकिन अब नई ब्लैक और ऑरेंज थीम दी गई है। एसी वेंट्स, स्क्रीन शेप, और स्टीयरिंग व्हील भी पहले जैसा ही है। हालांकि डैशबोर्ड और दरवाजों पर दिए गए सभी ऑरेंज एलिमेंट्स पर सॉफ्ट-टच लेदरेट पेडिंग दी गई है।
इसका सेंटर कंसोल का डिजाइन पहले जैसा है, जिसके टॉप पर एसी कंट्रोल्स, मिडिल में वायरलेस फोन चार्जर, और नीचे की तरफ स्टोरेज एरिया दिया गया है। इसकी सीट भी ड्यूल-टोन ब्लैक और ऑरेंज कलर में है, लेकिन सीट पर चढ़ी लेदरेट अपहोल्स्ट्री नई है।
इनके अलावा कुछ अन्य बदलाव भी किए गए हैं। डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप, गियर नोब के चारों ओर क्रोम एलिमेंट्स, और डोर पेड्स पर क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं।
फीचर और सेफ्टी
2024 निसान मैग्नाइट की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स डार्क ब्राउन केबिन थीम के साथ हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
निसान ने फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन और फीचर में कुछ बदलाव जरूर किए हैं, लेकिन इसमें इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन पहले वाले दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी |
माइलेज |
घोषणा होनी बाकी |
20 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी) |
कंपेरिजन
2024 निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस