ब्लैक अलॉय व्हील के साथ दिखी नई महिंद्रा एक्सयूवी500, जल्द होगी लॉन्च
नई महिद्रा एक्सयूवी500 (new mahindra xuv500) को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह ब्लैक अलॉय व्हील के साथ देखी गई है। भारत में इस अपकमिंग महिंद्रा कार को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की फोटोज पर गौर करें तो कंपनी ने इसके डिजाइन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर से ढ़का हुआ है। हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कुछ जानकारियां हमारे हाथ लगी है। इसके फ्रंट ओवरहेंड का छोटा जबकि रियर प्रोफाइल का फ्लेट रखा गया है। इसमें डोर हैंडल को पारंपरिक लेआउट दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो इसका डिजाइन पहले देखे मॉडल जैसा ही है। इस बार कैमरे में कैद हुई कार को ब्लैक अलॉय व्हील के साथ देखा गया है, जिससे ये पता चलता है कि यह इसका टॉप लाइन वेरिएंट हो सकता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी टाटा हैरियर को टक्कर देने के लिए एक्सयूवी500 का डार्क एडिशन भी पेश कर सकती है। जल्द ही टाटा भी हैरियर का केमो एडिशन लॉन्च करने वाली है।
महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 में वोल्वो कारों की तरह ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जिनमें लैन कीप असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ड्राइवर अटेंशन डिटेक्शन जैसे फीचर शामिल होंगे। इससे पहले नई एक्सयूवी500 के इंटीरियर की झलक भी देखी गई थी, जिसके अनुसार इसके डैशबोर्ड पर ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और ड्यूल-टोन केबिन थीम मिलेगी। इस महिंद्रा गाड़ी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। पहले की तरह इस बार भी इस मिड-साइज एसयूवी कार में थर्ड रो सीटिंग पोजिशन मिलेगी।
नई एक्सयूवी500 में नया 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। ये दोनों ही इंजन नई महिंद्रा थार में भी दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जा सकता है।
नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की प्राइस 12 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर यह हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट को भी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार को मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, जल्द कंपनी बढ़ाएगी इस कार का प्रोडक्शन