महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर, जानिए पहले से कितनी बदली ये कार
नई महिंद्रा एक्सयूवी500 में थार वाला नया 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
- टेस्टिंग के दौरान दिखी एक्सयूवी500 अपने प्रोडक्शन के करीब नजर आ रही है, इसके हेडलाइट और टेललाइट की झलक तस्वीरों में देखी गई है।
- पहले इसके प्रीमियम फ्लश फिटिंग डोर हेंडल, बड़े टचस्क्रीन और फ्लेट बोटम स्टीयरिंग की जानकारी मिली थी।
- नई एक्सयूवी500 को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस 12 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
नई महिंद्रा एक्सयूवी500 (New Mahindra XUV500) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसकी जो तस्वीरों कैमरे में कैद हुई है उन्हें देखकर लग रहा है कि यह अपकमिंग कार अपने प्रोडक्शन के काफी करीब है।
कैमरे में कैद हुई नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की फोटोज पर गौर करें तो इसके टेललैंप क्लस्टर में रैपराउंड एलईडी यूनिट दी गई है। वहीं पीछे की तरफ इसमें ब्रेक लाइक को काफी ऊंचा पोजिशन किया गया है। इसमें रिफ्लेक्टर को राउंड शेप में रखा गया है जिन्हें बंपर पर फिट किया गया है। इससे पहले देखी गई तस्वीरों में कार के फ्लश फिटिंग डोर हेंडल की झलक दिखाई पड़ी थी। पिछले सप्ताह नई एक्सयूवी500 के फ्रंट प्रोफाइल की डिजाइन भी सामने आई थी। उस दौरान इसे फेंग शेप हेडलैंप के साथ देखा गया था।
इसके इटीरियर की अभी सही से जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका व्हीलबेस पहले से बड़ा होगा जिसके फलस्वरूप इसके केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। खासतौर से इसकी थर्ड रो में अच्छा स्पेस मिलेगा। इससे पहले जो तस्वीरें सामने आई थी उनमें फ्लेट बोटम स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की जानकारी मिली थी।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 में थार वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। एक्सयूवी500 में डीजल इंजन हाई पावर ट्यूनिंग (200पीएस) के साथ आएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
नई एक्सयूवी500 को भारत में 2021 की शुरूआत मं लॉन्च किया जा सकता है। इस महिंद्रा कार की प्राइस 12 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और जीप कंपास से होगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार प्राइस एनालिसिस : जानिए इस गाड़ी का कौनसा वेरिएंट बैठेगा आपके बजट में फिट