महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 फिर से टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: सितंबर 29, 2020 06:10 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट
  • नई जनरेशन की महिंद्रा एक्सयूवी500 को भारत में 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • न्यू एक्सयूवी500 को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार यह प्रोडक्शन के करीब दिखाई पड़ रही है।
  • इसका फ्रंट डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखाई पड़ रहा है।
  • इसे नए डैशबोर्ड के साथ भी देखा गया था।
  • एक्सयूवी500 2021 में नया 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन नई महिंद्रा थार 2020 में भी मिलेंगे।
  • नई एक्सयूवी500 पहले से बड़ी हो सकती है, इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस और टाटा ग्रेविटास से होगा।

नई जनरेशन की महिंद्रा एक्सयूवी500 (Mahindra XUV500) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहले इसे फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस करने की संभावनाएं थी लेकिन बाद में कंपनी ने इसे एक्सपो में पेश नहीं किया था। इस बार टेस्टिंग के दौरान दिखी एक्सयूवी500 2021 अपने प्रोडक्शन के करीब नजर आ रही है।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई नई एक्सयूवी500 के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी इसके स्टाइल से जुड़ी कई जानकारी हाथ लगी है। तस्वीर में कार की ग्रिल, हेडलैंप और नई डे-टाइम रनिंग लाइटों की झलक देखी जा सकती है। कुल मिलाकर कहें तो नई थार के फ्रंट प्रोफाइल का डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है। एक्सटीरियर में सबसे बड़े अपडेट पीछे की तरफ हो सकते हैं, क्योंकि पीछे से इसका डिजाइन ज्यादा कवर किया हुआ है।

2021 एक्सयूवी500 को लंबे व्हीलबेस के साथ पेश किया जा सकता है जिससे इसके केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। बड़े व्हीलबेस के चलते इसकी थर्ड रो पर बैठे पैसेंजर को काफी अच्छा स्पेस मिल सकेगा। इससे पहले इस कार के इंटीरियर की झलक भी देखी गई थी, उस दौरान इसे फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल एसी वेंट के साथ अपडेट डैशबोर्ड और बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखा गया था।

इस महिंद्रा कार के इंजन से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें नई थार में मिलने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन, ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। थार में यह इंजन 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में कपनी नया 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 190 पीएस की पावर (थार से 40 पीएस ज्यादा) जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि इसमें दोनों इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा भी दी जा सकती है।

नई महिंद्रा एक्सयूवी500 (New Mahindra XUV500) को भारत में 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, अपकमिंग टाटा ग्रेविटास और बीएस6 हेक्सा से होगा। न्यू एक्सयूवी500 की प्राइस 12 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकता है। इस प्राइस रेंज में यह 5-सीटर एसयूवी कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार 2020 की बुकिंग 2 अक्टूबर से होगी शुरू, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience