महिंद्रा थार 2020 की बुकिंग 2 अक्टूबर से होगी शुरू, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास

संशोधित: सितंबर 28, 2020 01:44 pm | स्तुति | महिंद्रा थार

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट
  • नई जनरेशन की थार से 15 अगस्त को पर्दा उठाया गया था।  

  • महिंद्रा थार की बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

  • यह एसयूवी पहले से ज्यादा प्रैक्टिकल होगी।  

  • पहले की तरह थार का नया मॉडल भी एक स्पोर्टी लुक वाला ही होगा।  

  • इसकी प्राइस 9.89 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

  • इस कार की डिलीवरी अक्टूबर के मध्य से शुरू की जा सकती है।

महिंद्रा की न्यू जनरेशन थार (New-gen Mahindra Thar) शोकेस के बाद से ही काफी चर्चाओं में बनी हुई है। इस कार से अगस्त के मध्य में पर्दा उठाया गया था। अब इसे जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। 2020 थार की बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ऐसे में यदि आप भी सेकंड जनरेशन थार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस डेट को जरूर सेव कर लें। यहां देखें नई जनरेशन की थार में क्या कुछ मिलेगा ख़ास - 

नई थार को खासकर एडवेंचर ड्राइव के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है। साथ ही कंपनी ने इस अपकमिंग कार को पहले से ज्यादा प्रैक्टिकल बनाने की कोशिश भी की है। इस आइकॉनिक मॉडल में कई नए व दमदार फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। 2020 थार में फ्रंट फेसिंग रियर सीटें, वॉशेबल फ्लोर एरिया, आईपी54 रेटेड वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट केबिन, कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप (कैब्रियोलेट) और फैक्ट्री फिटेड हार्ड टॉप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी मिल सकेंगे। 

यह भी पढ़ें :  महिंद्रा थार 2020 के पहले कस्टमर मॉडल पर 88.5 लाख रुपये की लगाई गई बोली, 29 सितंबर तक चलेगा ऑक्शन

इस 7-सीटर एसयूवी में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन का किया गया है। अब यह अपकमिंग कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें पावरफुल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 150 पीएस की पावर और 320 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। नई थार में फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। 

कंपनी ने थार के पहले कस्टमर मॉडल पर लगाई जा रही बोली से मिलने वाले पैसों को चैरिटी के कार्यों में इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी के पहले कस्टमर मॉडल पर 90 लाख रुपये तक की बोली लगाई जा चुकी है। हालांकि, इसके बाद की सभी यूनिट्स काफी किफायती होंगी। इसे अलग-अलग रूफ और इंजन ऑप्शंस के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा।  अनुमान है कि 2020 थार की प्राइस 9.89 लाख रुपए से 13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस ऑफ रोडर कार का मुकाबला अपकमिंग फ़ोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिमनी से होगा। नई थार की डिलीवरी अक्टूबर के मध्य तक शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  महिंद्रा थार ओल्ड Vs न्यू: जानिए पहले से कितनी बदली ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mrityunjay kumar singh
Sep 28, 2020, 2:06:39 PM

Mujhe lena hai

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience