मार्च 2020 तक लॉन्च हो सकती नई हुंडई क्रेटा
प्रकाशित: जून 14, 2019 10:59 pm । भानु
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों नई जनरेशन की क्रेटा एसयूवी पर काम कर रही है। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2020 में दुनिया के सामने पेश कर सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे मार्च 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।
नई क्रेटा को किया मोटर्स की अपकमिंग सेल्टोस कार पर तैयार किया जाएगा। इसमें इंजन भी सेल्टोस वाला ही दिया जाएगा। सेल्टोस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है। इस इंजन को बीएस6 उत्सर्जन मापदंड के अनुरूप तैयार किया जाएगा।
नई क्रेटा के लुक्स को लेकर अंदाजा लगाना मुश्किल है। मगर, हुंडई ने आईएक्स25 के चीन वाले मॉडल से पर्दा उठाकर इसे थोड़ा आसान बना दिया है। बता दें कि पहली जनरेशन की क्रेटा और आईएक्स25 का लुक समान है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों कारों का नया जनरेशन मॉडल भी दिखने में समान होंगे। नई क्रेटा और आईएक्स25 के लुक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई नई क्रेटा में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी का फीचर दे सकती है। यह एक इंटरनेट बेस्ट फीचर है जिसमें रिमोट ऑपरेशन फीचर है। यह फीचर हुंडई वेन्यू में भी दिया गया है।
वर्तमान में हुंडई क्रेटा की प्राइस 10 लाख रुपये से शुरु होती है जो 15.65 लाख रुपये तक पहुंचती है। हुंडई नई क्रेटा के बेस वेरिएंट की प्राइस मौजूदा मॉडल के बराबर रख सकती है। मगर, कार के अन्य वेरिएंट की कीमत इससे ज्यादा होने के आसार हैं। उम्मीद की जा रही है कि हुंडई नई क्रेटा के टॉप मॉडल की कीमत 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास रख सकती है।
यह भी पढ़ें: मारुति और हुंडई को टक्कर देने सिट्रोएन उतारेगी ये कारें