टेस्टिंग के दौरान दिखी नई मारुति सेलेरियो, इसी साल हो सकती है लॉन्च
संशोधित: अगस्त 24, 2020 04:11 pm | सोनू
- Write a कमेंट
- टेस्टिंग के दौरान दिखी नई सेलेरियो को कवर से ढ़का हुआ है, देखने में यह पहले से बड़ी नजर आती है।
- इसे वैगनआर की तरह हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।
- नई सेलेरियो पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा स्पेशियस हो सकती है।
- इसमें नए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
- इस गाड़ी में नया 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है।
- न्यू सेलेरियो को भारत में त्यौहारी सीजन पर लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इन दिनों नई जनरेशन की सेलेरियो (New Celerio) पर काम कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई मारुति सेलेरियो को इस साल त्यौहारी सीजन पर लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने कार के डिजाइन को छिपाने के लिए इसके टेस्टिंग मॉडल को अच्छे से कवर से ढ़क रखा था। कहा जा रहा है कि न्यू सेलेरियो को वैगनआर वाले हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है, जिसके परिणाम स्वरूप इसकी चौड़ाई और व्हीलबेस पहले से ज्यादा बड़ा होगा और इसके केबिन में भी पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। वर्तमान में सेलेरियो का व्हीलबेस 2452 मिलीमीटर है जो कि वैगन-आर से 10 मिलीमीटर कम है। नई सेलेरियो का एक्सटीरियर और इंटीरियर भी पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला मारुति का 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है।
वर्तमान में मारुति सेलेरियो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। नई सेलेरियो 2020 में वैगनआर की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल किया जा सकता है। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 1.2 लीटर इंजन की पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम होगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई सेलेरियो में पहले की तरह 1.0 लीटर इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मिलना जारी रह सकता है।
नई मारुति सेलेरियो (New Maruti Celerio) को कंपनी के पोर्टफोलियो में ऑल्टो के ऊपर और वैगन-आर के नीचे पोजिशन किया जाएगा। वर्तमान में सेलेरियो की प्राइस (Celerio Price) 4.41 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है, जबकि इसके नए मॉडल की कीमत पहले से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला पहले की तरह हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन रेडी-गो और वैगन आर से होगा। अगर आप सेलेरियो के मौजूदा मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इस महीने आप इस कार पर 52,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।