कोरिया में किया कार्निवल के न्यू जनरेशन मॉडल से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब तक होगी लॉन्च

संशोधित: अगस्त 18, 2020 05:55 pm | सोनू | किया कार्निवल

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट
  • चौथी जनरेशन की कार्निवल को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और यह साइज में भी पहले से बड़ी है। 
  • इसका डिजाइन पहले से ज्यादा मॉडर्न है।
  • इसमें 12.3 की दो स्क्रीन के साथ पैनोरमिक डिजिटल डिस्पले दी गई है।
  • यह 7,8 और 11-सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।
  • इसमें 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे। 

किया मोटर्स ने कुछ समय पहले चौथी जनरेशन की कार्निवल एमपीवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने कोरिया में इसके प्रोडक्शन मॉडल से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कर दी है। इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा, जबकि भारत में इसे 2022 तक पेश किया जा सकता है। 

नई किया कार्निवल को नए प्लेफार्म पर तैयार किया है, जिसके चलते यह पहले से ज्यादा बड़ी और ज्यादा स्पेसिशियस है।

सबसे पहले नजर डालते हैं इसके साइज परः-

 

मौजूदा कार्निवल

नई कार्निवल

अंतर

लंबाई

5115 मिलीमीटर

5155 मिलीमीटर

+40 मिलीमीटर

चौड़ाई

1985 मिलीमीटर

1995 मिलीमीटर

+10 मिलीमीटर

व्हीलबेस

3060 मिलीमीटर

3090 मिलीमीटर

+30 मिलीमीटर

नई कार्निवल को कंपनी ने पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम बनाया है। इसमें जगह-जगह शार्प कर्व लाइनें दी गई है। वहीं पीछे की तरफ लाइट बार के साथ कनेक्टेड टेललैंप दिए गए हैं, जो कार से एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैले हुए हैं। इसका स्टाइलिश सी-पिलर भी पहले से ज्यादा मॉडर्न है। इसमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट को पहले से ज्यादा रग्ड रखा गया है, जो इसे एसयूवी कार वाला फील देते हैं।

न्यू किया कार्निवल का केबिन भी नया है। इसमें पैनोरमिक डिस्प्ले दी गई है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से जुड़ी हुई है। दोनों ही डिस्प्ले का साइज 12.3 इंच है। इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। 

इसका डैशबोर्ड भी पहले से ज्यादा प्रीमियम है और इसमें नया क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। पारंपरिक गियर लिवर की जगह इसमें नया रोेटरी डायल दिया गया है। इसमें रियर पैसेंजर व्यू फीचर भी दिया गया है जिससे फ्रंट सीट पर बैठा पैसेंजर बिना अपनी गर्दन घूमाए पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर से आराम से बात कर सकता है। इसके लिए कंपनी ने एक छोटा कैमरा लगाया है जिसके आउटपुट सेंट्रल डिस्प्ले पर दिखाई देते हैं।

नई कार्निवल एमपीवी को कंपनी मार्केट के हिसाब से 7,8 और 11-सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश करेगी। कंपनी द्वारा जारी इमेज के अनुसार इसकी सेकंड रो में फ्रंट फेसिंग सीटें मिलेगी जिन्हें जरूरत पड़ने पर फोल्ड भी किया जा सकेगा। 

इसके स्टैंडर्ड 7-सीटर वर्जन में बीच वाली रो में वीआईपी सीटें मिलेगी, जो फोल्डेबल फुटरेस्ट और रिक्लाइन फंक्शन के साथ आएगी। पहले की तरह कंपनी ने इसमें पावर स्लाइडिंग डोर और पावर टेलगेट का फीचर भी दिया गया है। इसकी सीटों को फोल्ड करने के बाद इसका बूट स्पेस 2905 लीटर तक बढ़ जाता है, वहीं सीटों को फोल्ड ना करें तो इसका बूट स्पेस 627 लीटर का होगा। इसकी ऊंचाई पहले से 26 मिलीमीटर ज्यादा है जिसके चलते इसमें लगैज रखना पहले से ज्यादा आसान है।

कुछ चुनिंदा मार्केट में कंपनी इसमें एडवांस ड्राइव असिस्टेंस सिस्टम भी देगी, जिसमें फोवर्ड कोलिशन अवोडेंस, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, सराउंड व्यू मॉनिटर और सेफ एग्जिट असिस्ट जैसी खासियतें समाई होंगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर भी देगी।

कोरिया में यह कार तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इसके पेट्रोल मॉडल में 3.5 लीटर वी6 जीडीआई और 3.5 लीटर वी6 एमपीआई इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इनका पावर आउटपुट क्रमशः 294पीएस/355पीएस और 272पीएस/332एनएम होगा। डीजल मॉडल में नया 2.2 लीटर इंजन मिलेगा, जो 202 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। कार के माइलेज को बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इसमें एल्युमिनियम ब्लॉक का इस्तेमाल किया गया है। सभी इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

राइडिंग को कंफर्टेबल बनाने के लिए कंपनी ने सस्पेंशन में भी बदलाव किए हैं। साथ ही इसके एनवीएच लेवल को भी सुधारा गया है। 

भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया मोटर्स ने फरवरी 2020 में तीसरी जनरेशन की कार्निवल एमपीवी को लॉन्च किया था। भारत में इसे केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी प्राइस 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। चौथी जनरेशन की किया कार्निवल को इंडिया में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी रेट मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : किया कार्निवल का कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए सही, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

6 कमेंट्स
1
A
amal
Jan 2, 2022, 1:07:05 PM

What is this sell unsold cars from other markets to India? Please boycott kia

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    H
    harsh s
    Nov 5, 2021, 5:29:15 PM

    The highest volume that can be expected after China is India & Kia makes a joke by selling old outdated stuff here. Frankly we deserve what we get. Why are people buying this old one?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      g
      gautam
      Feb 23, 2021, 12:19:10 PM

      I appeal to all indian consumers to BOYCOTT this old model kia CARNIVAL and go for some other option...

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience