किया कार्निवल का कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए सही, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 24, 2020 02:47 pm । nikhil । किया कार्निवल 2020-2023
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान भारत में अपनी कार्निवल कार लॉन्च कर चुकी है। यह एक प्रीमियम एमपीवी है जो तीन वेरिएंट्स और मल्टीप्ल सीटिंग ऑप्शन में आती है। इसकी कीमत 24.95 लाख से 33.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है। ऐसे में आप अपने लिए सही वेरिएंट आसानी से चुन सकें इसलिए हमने यहां इसके वेरिएंट-वाइज फीचर्स की जानकारी दी है। तो आइए जानें किया कार्निवल का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर:-
आईये सबसे पहले एक नज़र डालें इसके तीनो वेरिएंट्स की प्राइस पर:-
वेरिएंट |
प्राइस |
प्रीमियम |
₹ 24.95 लाख |
प्रीमियम 8 सीटर |
₹ 25.15 लाख |
प्रेस्टीज |
₹ 28.95 लाख |
प्रेस्टीज 9 सीटर |
₹ 29.95 लाख |
लिमोजीन |
₹ 33.95 लाख |
*सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार
इंजन
किया कार्निवल के सभी वेरिएंट्स में 2.2-लीटर का बीएस6 डीजल इंजन मिलता है जो 200पीएस की अधिकतम पावर और 440एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
कलर ऑप्शन
किया कार्निवल के साथ केवल तीन रंगो का ही विकल्प मिलता है:
-
अरोरा ब्लैक पर्ल
-
स्टील सिल्वर
-
ग्लेशियर व्हाइट पर्ल
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
किया कार्निवल के सभी वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर्स और फ्रंट सीटबेल्ट्स में प्री-टेन्शनर और लोड-लिमिटर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।यह थोड़ा आश्चर्यजनक है कि एक प्रीमियम एमपीवी होने के बावजूद भी इसमें केवल 2 ही एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए है।
आईये अब जानें कार्निवल के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स
1. किया कार्निवल प्रीमियम (Kia Carnival Premium): नए और अच्छे कम्फर्ट/एंटरटेनमेंट फीचर्स लेकिन प्राइसिंग के हिसाब से सेफ्टी-फीचर्स की कमी।
सीटिंग कॉनफ्रीगुरेशन ऑप्शन |
प्राइस |
7 सीटर |
₹ 24.95 लाख |
8 सीटर |
₹ 25.15 लाख |
- एक्सटीरियर: 18 इंच के अलॉय व्हील, क्रोम रियर गार्निश, डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिश, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर, रियर स्पॉइलर लाइट, ऑटो हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डोर स्टेप प्लेट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रियर डिफॉगर, रियर वाइप और वॉशर
- इंटीरियर: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वन टच पावर स्लाइडिंग डोर, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेब्ल स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर पावर विंडो में वन-टच अप-डाउन फंक्शन, फ्रंट आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), सनग्लास होल्डर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिफॉगर, थर्ड रो में 60:40 स्प्लिट सीट्स, कन्वर्सेशन मिरर।
- इंफोटेनमेंट: 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर्स, 2 ट्वीटर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस रिकग्निशन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर कैमरा।
- निष्कर्ष: कार्निवल का यह बेस वेरिएंट फीचर्स-लोडेड है। इसमें मिलने वाले फीचर्स दैनिक जीवन में काम आने वाले है। हालांकि, अधिक कीमत होने वाले के बावजूद भी इसमें सेफ्टी फीचर्स की कमी है। इसमें केवल दो ही एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें रोल-ओवर मिटिगेशन, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर्स का अभाव है। ऐसे में हमारे विचार में आपको इस वेरिएंट की बजाये इसके अन्य वेरिएंट्स की ओर रुख करना चाहिए।
साथ ही पढ़ें: किया कार्निवल : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
2. किया कार्निवल प्रेस्टीज (Kia Carnival Prestige): | कार्निवल का बेस्ट वेरिएंट | प्रीमियम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन
सीटिंग कॉनफ्रीगुरेशन ऑप्शन |
प्राइस |
अंतर |
7 सीटर |
₹ 29.95 लाख |
₹ 5 लाख |
9 सीटर |
₹ 29.95 लाख |
₹ 4.80 लाख (8-सीटर वेरिएंट की तुलना में) |
पिछले वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा:-
- एक्सटीरियर: क्रोम इन्सर्ट ग्रिल, रूफ रेल्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी पोसिटिव लैम्प्स, एलईडी टेल लैम्प्स, एलईडी फॉग लैम्प्स, पावर टेलगेट
- इंटीरियर: डोर स्कूफ्फ प्लेट्स, डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिश, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (7-सीटर), लैदर अपहोल्स्ट्री (9-सीटर), ड्यूल पैनल इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेग्युलर 220-वोल्ट सॉकेट, यूवी कट फ्रंट डोर ग्लास और विंडशील्ड, सेकंड और थर्ड रो में सनशेड्स, ड्राइवर के लिए 2-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट (9 सीटर वेरिएंट में), थोर्ड़ रो में 60:40 स्प्लिट सीट्स, थर्ड-रो में स्लाइडिंग और रेक्लाइनिंग सीट्स (9 सीटर), 4th रो में पॉप-अप सिंकिंग सीट्स (9 सीटर वेरिएंट), रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट।
- सेफ्टी: ब्रके असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, रोल-ओवर मिटिगेशन, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स।
- निष्कर्ष:
प्रेस्टीज वेरिएंट इसके बेस वेरिएंट की तुलना में ज्यादा फीचर्स के साथ आता है, खासकर सेफ्टी के मोर्चे पर। यह कार्निवल का अकेला वेरिएंट है जो 9-सीटिंग ऑप्शन में आता है। यह उन ग्राहकों के लिए एक परफेक्ट वेरिएंट है जो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से अपग्रेड करना चाहते हैं।
साथ ही पढ़ें: किया कार्निवल इमेज गैलरी: जानिए कैसा है इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर
3. किया कार्निवल लिमोजीन (Kia Carnival Limousine): इस प्राइस ब्रैकेट में सबसे लक्ज़री कार।
सीटिंग कॉनफ्रीगुरेशन ऑप्शन |
प्राइस |
अंतर |
7 सीटर वीआईपी |
₹ 33.95 लाख |
₹ 4 लाख (7-सीटर वेरिएंट की तुलना में) |
पिछले वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त
- एक्सटीरियर: 18” के क्रोम अलॉय व्हील्स
- इंटीरियर: लैदर रैपिंग स्टीयरिंग व्हील, लैदर कवर्ड गियरलीवर, वुड ग्रेन गार्निश, नप्पा लैदर अपहोल्स्टरी, 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सभी विंडोज में ऑटो अप-डाउन फंक्शन, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वेन्टीलेटेड ड्राइवर सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेकंड रो में लक्ज़री वीआईपी सीट्स, एयर प्योरीफायर (परफ्यूम डिफ्यूजर के साथ)।
- इंफोटेनमेंट: यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इन-बिल्ट नेविगेशन, हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम, 10.1-इंच का ड्यूल टचस्क्रीन रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम।
- निष्कर्ष:
कार्निवल का यह टॉप वेरिएंट ना केवल दिखने में बल्कि अपने फीचर्स के कारण भी अपने लाइन-अप में सबसे ज्यादा प्रीमियम और शानदार है। इसमें कई बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जो इसे अपने बजट की सबसे लक्ज़री कार बनाते हैं। गौरतलब है कि इसमें मिलने वाले फीचर्स इसकी दोगुनी महंगी सेडान कारों में मिलते हैं।