मारुति सुजुकी स्विफ्ट का न्यू जनरेशन मॉडल डीलरशिप के स्टॉक यार्ड पर हुआ स्पॉट,जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 06, 2024 05:19 pm । भानु । मारुति स्विफ्ट
- 482 Views
- Write a कमेंट
लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी स्विफ्ट का जनरेशन 4 मॉडल एक डीलर के यार्ड पर स्पॉट किया गया है जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई है। 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ नई मारुति स्विफ्ट की ऑनलाइन और मारुति के अरीना डीलरशिप के जरिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।
क्या कुछ नजर आया खास?
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि नई स्विफ्ट बिना किसी कवर के नजर आ रही है और ये इसके दो मिड वेरिएंट्स हो सकते हैं। ऐसा हम इसलिए अनुमान लगा रहे हैं क्योंकि इन दोनों वेरिएंट्स में अलॉय व्हील्स और फ्रंट फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं। मारुति न्यू जनरेशन स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट्स में 16 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स देगी।
केबिन और फीचर्स
स्विफ्ट 2024 के इन मिड वेरिएंट में फैब्रिक सीट्स और केबिन में हर तरफ डल ग्रे मैटेरियल्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें सिल्वर और क्रोम हाइलाइट्स नहीं दिए गए हैं। इस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और ऑल 4 पावर विंडो जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार के टॉप वेरिएंट में 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक रिवर्सिंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:अप्रैल 2024 में लॉन्च हुई इन नई कारों की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर
2024 मारुति स्विफ्ट इंजन डीटेल्स
2024 स्विफ्ट कार में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। लॉन्च के वक्त इसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलेगा, हालांकि इसे बाद में पेश किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
न्यू मारुति स्विफ्ट को 9 मई के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से रहेगा, जबकि इसे रेनो ट्राइबर, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस