नई मारुति ऑल्टो के10 हुई लाॅन्च, कीमत 4 लाख रुपये से शुरू
भारत में मारुति ऑल्टो के10 का न्यू जनरेशन अवतार लाॅन्च कर दिया गया है। इस पाॅपुलर एंट्री लेवल हैचबैक की कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 5.84 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच रखी गई है। नई के10 को ऑल्टो 800 से रिप्लेस नहीं किया गया है और इसे इसके स्टाइलिश और ज्यादा फीचर लोडेड एवं बड़े इंजन और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स वाले माॅडल के तौर पर पेश किया गया है।
2022 मारुति ऑल्टो के10 प्राइस
नई ऑल्टो के10 को 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार से हैः
वेरिएंट्स |
मैनुअल |
ऑटोमैटिक |
एसटीडी |
4 लाख रुपये |
- |
एलएक्सआई |
4.82 लाख रुपये |
- |
वीएक्सआई |
5 लाख रुपये |
5.50 लाख रुपये |
वीएक्सआई+ |
5.34 लाख रुपये |
5.84 लाख रुपये |
इस कार के केवल वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लस वेरिएंट में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है जिनकी कीमत मैनुअल वेरिएंट्स से 50,000 रुपये ज्यादा तय की गई है।
2022 मारुति ऑल्टो के10 साइज
डायमेंशन |
2022 ऑल्टो के10 |
ऑल्टो800 |
लंबाई |
3530मिलीमीटर |
3445मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1490मिलीमीटर |
1515मिलीमीटर |
उंचाई |
1520मिलीमीटर |
1475मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2380मिलीमीटर |
2360मिलीमीटर |
2022 मारुति ऑल्टो के10 एक्सटीरियर
फ्रंट में एयर डैम नई ऑल्टो का फ्रंट प्रोफाइल कुछ कुछ ग्रैंड विटारा जैसा नजर आ रहा है। हालांकि, बूट का शेप छोटा होने और सी शेप्ड बंपर एलिमेंट्स की वजह से इसका साइड और रियर लुक सेलेरियो कार जैसा लग रहा है। नई ऑल्टो के10 2022 माॅडल में कवर्स के साथ 13 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं मगर,आप एसेसरीज सेक्शन में जाकर अलाॅय व्हील्स का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
2022 ऑल्टो के10 इंटीरियर और फीचर्स
सिंपल और बेसिक लुक वाले ऑल्टो के10 के इंटीरियर को ऑल ब्लैक थीम दी गई है। फीचर्स के तौर पर इसमें फाॅगलैंप्स,एंड्राॅयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,4 स्पीकर्स,डिजिटल स्पीडोमीटर,फ्रंट डोर पावर विंडोज़,स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स,मैनुअल एसी,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओरआरवीएम्स और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2022 मारुति ऑल्टो के10 सेफ्टी
न्यू जनरेशन ऑल्टो के10 को सुजुकी के हार्टएक्ट प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स ही दिए गए हैं।
2022 मारुति ऑल्टो के10 इंजन स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन |
1-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल |
पावर |
66.62 पीएस |
टाॅर्क |
89 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल/5-स्पीड एएमटी |
फ्यूल एफिशिएंसी |
24.39किलोमीटर प्रति लीटर / 24.90किलोमीटर प्रति लीटर* |
ऑल्टो के10 में सेलेरियो वाला 1 लीटर ड्युअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ इंजन आइडल स्टार्ट/स्टाॅप का फीचर स्टैंडर्ड रखा गया है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स की चाॅइस दी गई है। कंपनी जल्द ही इसका सीएनजी माॅडल भी लाॅन्च करेगी।
2022 मारुति ऑल्टो के10 कलर्स
इस हैचबैक में 6 कलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से हैः
- मैटेलिक सिजलिंग रेड
- मैटेलिक सिल्की सिल्वर
- मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे
- पर्ल मैटेलिक अर्थ गोल्ड
- मैटेलिक स्पीडी ब्लू
- सोल्ड व्हाइट
2022 मारुति ऑल्टो के10 का कंपेरिजन
ऑल्टो के10 का पहले की तरह रेनो क्विड से सीधा मुकाबला रहेगा। रेनो क्विड में 0.8 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जो ऑल्टो कार में भी अब मौजूद हैं।
यह भी देखें: मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस