• English
  • Login / Register

नई किआ सिरोस की बुकिंग हुई शुरू, 1 फरवरी को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 03, 2025 11:59 am । स्तुतिकिया सिरोस

  • 758 Views
  • Write a कमेंट

इच्छुक ग्राहक किआ सिरोस को 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

New Kia Syros Bookings Now Open Ahead Of Launch In February

  • नई किआ सिरोस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। 

  • किआ के लाइनअप में सिरोस को सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच में पोजिशन किया जाएगा। 

  • यह गाड़ी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में आएगी।

  • सिरोस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।  

  • इसमें फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें, दो 12.3-इंच स्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

किआ सिरोस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। सिरोस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। कंपनी इस सब-4 मीटर एसयूवी कार को 1 फरवरी को लॉन्च करेगी और फिर कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। किआ सिरोस में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :- 

किआ सिरोस एक्सटीरियर

New Kia Syros Exterior

किआ सिरोस में आगे की तरफ एलईडी डीआरएल्स के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड हेडलाइट दी गई है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की डिज़ाइन फ्लैगशिप ऑल-इलेक्ट्रिक किआ ईवी9 की तरह बॉक्सी है। इसमें फ्लश डोर हैंडल्स और 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और एल-शेप्ड टेललैंप्स दिए गए हैं। 

किआ सिरोस इंटीरियर व फीचर 

New Kia Syros Interior

किआ सिरोस के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम (वेरिएंट अनुसार) दी गई है। इस गाड़ी का डैशबोर्ड ईवी9 से काफी इंस्पायर्ड है, इसमें एसी वेंट्स को किआ ईवी9 की तरह पोजिशन किया गया है और इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। सिरोस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें  दो 12.3-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन के लिए और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, और फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर हार्मनकार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये मास मार्केट एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट

किआ सिरोस इंजन ऑप्शन 

किआ सिरोस कार में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

किआ सिरोस प्राइस व कंपेरिजन 

Kia Syros Rear

किआ सिरोस की कीमत 9.7 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सिरोस का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा, लेकिन यह टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी सबकॉम्पेक्ट और कॉम्पेक्ट एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।   

यह भी पढ़ें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा: ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी यह कार, डिजाइन, बैटरी पैक व रेंज की जानकारी आई सामने

इच्छुक ग्राहक किआ सिरोस को 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

New Kia Syros Bookings Now Open Ahead Of Launch In February

  • नई किआ सिरोस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। 

  • किआ के लाइनअप में सिरोस को सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच में पोजिशन किया जाएगा। 

  • यह गाड़ी छह वेरिएंट : एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) में आएगी।

  • सिरोस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।  

  • इसमें फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें, दो 12.3-इंच स्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

किआ सिरोस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। सिरोस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। कंपनी इस सब-4 मीटर एसयूवी कार को 1 फरवरी को लॉन्च करेगी और फिर कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। किआ सिरोस में क्या कुछ मिलता है खास डालेंगे इस पर एक नजर :- 

किआ सिरोस एक्सटीरियर

New Kia Syros Exterior

किआ सिरोस में आगे की तरफ एलईडी डीआरएल्स के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड हेडलाइट दी गई है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की डिज़ाइन फ्लैगशिप ऑल-इलेक्ट्रिक किआ ईवी9 की तरह बॉक्सी है। इसमें फ्लश डोर हैंडल्स और 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और एल-शेप्ड टेललैंप्स दिए गए हैं। 

किआ सिरोस इंटीरियर व फीचर 

New Kia Syros Interior

किआ सिरोस के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम (वेरिएंट अनुसार) दी गई है। इस गाड़ी का डैशबोर्ड ईवी9 से काफी इंस्पायर्ड है, इसमें एसी वेंट्स को किआ ईवी9 की तरह पोजिशन किया गया है और इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। सिरोस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें  दो 12.3-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन के लिए और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, और फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर हार्मनकार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये मास मार्केट एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट

किआ सिरोस इंजन ऑप्शन 

किआ सिरोस कार में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

किआ सिरोस प्राइस व कंपेरिजन 

Kia Syros Rear

किआ सिरोस की कीमत 9.7 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सिरोस का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा, लेकिन यह टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी सबकॉम्पेक्ट और कॉम्पेक्ट एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।   

यह भी पढ़ें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा: ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी यह कार, डिजाइन, बैटरी पैक व रेंज की जानकारी आई सामने

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience