एमजी मोटर्स ने 100 साल किए पूरे: 4 महीने तक करेगी डिस्काउंट ऑफर की बारिश, देखिए पूरी डीटेल्स
100 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा यह कैंपेन 30 नवंबर तक चलेगा
- कस्टमर्स चुनिंदा एसेसरीज पर 20 प्रतिशत तक के फायदे प्राप्त कर सकेंगे, जबकि वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे।
- एमजी मोटर्स अपने कस्टमर्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री व्हीकल चेकअप और टॉप वॉश की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।
- एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस पर 10 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- एमजी अपने कस्टमर्स को रुकने की सुविधा भी देगी।
एमजी मोटर्स ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर चार महीने का कैंपेन आयोजित कर रही है, जिसमें कस्टमर्स को कई स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 100 वर्ष पूरे होने का सेलिब्रेशन 10 अगस्त से मनाया जा रहा है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे सभी ऑफर्स 30 नवंबर तक मान्य रहेंगे।
इस पीरियड के दौरान कंपनी चुनिंदा एसेसरीज़ पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रही है, साथ ही कॉम्प्लिमेंट्री व्हीकल चेकअप और टॉप वॉश सुविधा की पेशकश भी कर रही है। इस कैंपेन के तहत वैल्यू एडेड सर्विस पर 40 प्रतिशत तक की बचत भी की जा सकेगी। जो कस्मटर्स वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस पीरियड को बढ़ाना चाहते हैं, ऐसे ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिल सकेगा।
कंपनी अपने 100 साल के सफर को शोकेस करने के लिए कस्टमर्स को एक्सक्लूसिव 100-ईयर कार बैज भी दे रही है। यदि आप एमजी कस्टमर हैं और किसी को एमजी कार खरीदने की सलाह देते हैं तो ऐसे में आपको एक दिन किसी होटल या रिसोर्ट में रुकने का मौका भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर के डिजाइन में अब क्या ये बदलाव आ सकते हैं नजर? इस बारे में जानिए यहां
एमजी मोटर इंडिया के डेप्युटी मेनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता का कहना है कि "हमारे कस्टमर्स के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाना हमारे लिए एक अत्यंत ख़ुशी की बात है। कस्टमर सर्विस के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में यह पहल हमारे ग्राहकों के बीच एमजी की विश्वसनियता को बढ़ाएगी। हम अपने ग्राहकों के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाने और उन्हें मूल्यवान ऑफर प्रदान करने के लिए काफी उत्साहित हैं।”
वर्तमान में भारत में एमजी की 6 कार बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, ग्लॉस्टर और दो इलेक्ट्रिक कारें एमजी ज़ेडएस ईवी और एमजी कॉमेट ईवी शामिल हैं। यहां देखें एमजी कारों के अगस्त महीने के वेटिंग पीरियड की डिटेल।