एमजी हेक्टर के डिजाइन में अब क्या ये बदलाव आ सकते हैं नजर? इस बारे में जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 07:23 pm । भानु । एमजी हेक्टर
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस कई देशों में अलग अलग नाम से बिक रही है और इंडोनेशिया में ये वुलिंग अमाज के नाम से जानी जाती है। साउथ एशियन देशों में इन दोनों एसयूवी को अब एक बड़ा अपडेट मिल गया है और हाल ही में इसे गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में शोकेस भी किया गया है।
क्या अपडेट मिला है इन्हें?
हेक्टर कार का इंडियन वर्जन ज्यादा बोल्ड नहीं है मगर इसके इंडोनेशियन वर्जन का फ्रंट लुक अब ज्यादा आकर्षक हो गया है। इंडोनेशियन कारमेकर एमजी ने इस कार में बड़ी ग्रिल और हेडलाइट क्लस्टर को इलेक्ट्रिक कारों में दिए जाने वाले क्लोज्ड ऑफ पोर्शन से रिप्लेस कर दिया है और इसके टॉप पर वुलिंग का लोगो लगा दिया गया है। इसके बाकी के फ्रंट बंपर पर क्रोम फिनिश्ड ट्रायएंगुलर इंबैलिशमेंट और एलईडी हेडलाइट्स दे दी गई हैं। इसके सेंटर में छोटी एयर डैम अब भी मौजूद है।
साइड में केवल नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देकर ही बदलाव किया गया है। अल्माज के बैक पोर्शन में नई टेललाइट्स से कनेक्ट होती वुलिंग की बैजिंग के साथ ग्लॉस ब्लैक बार दी गई है। इसके रियर बंपर को भी दोबारा से डिजाइन किया गया है जिसपर अब क्रोम स्ट्रिप लगा दी गई है।
इंटीरियर
नई वुलिंग अल्माज के केबिन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और इसके हाइब्रिड वर्जन में ऑल ब्लैक थीम के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू स्टिचिंग दी गई है। इसका केबिन लेआउट भी पहले जैसा है जिसके सेंटर में वर्टिकल टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।


इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक इन्फिनिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कई एयरबैग दिए गए हैं।
यह भी देखें: इस फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च हो सकती है ये 5 नई एसयूवी कारें, आप भी डालिए एक नजर
पावरट्रेन
एमजी हेक्टर के इंडोनेशियन वर्जन अल्माज में दो इंजन ऑप्शंस: 140 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
एमजी हेक्टर के इंडियन वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी दिया गया है। .
एमजी हेक्टर कीमत और कंपेरिजन
एमजी हेक्टर में 5,6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस दी गई है जिनमें से 6 और 7 सीटर वर्जन एमजी हेक्टर प्लस नाम से बेचे जा रहे हैं। एमजी हेक्टर कार की कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 23.58 लाख रुपये एक्सशोरूम इंडिया के बीच है। एमजी हेक्टर 5 सीटर का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से है। इसके 3 रो वर्जन का मुकाबला टाटा सफारी, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और हुंडई अल्कजार जैसी कारों से है।