• English
    • Login / Register

    एमजी हेक्टर के डिजाइन में अब क्या ये बदलाव आ सकते हैं नजर? इस बारे में जानिए यहां

    प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 07:23 pm । भानुएमजी हेक्टर

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    2023 Wuling Almaz

    एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस कई देशों में अलग अलग नाम से बिक रही है और इंडोनेशिया में ये वुलिंग अमाज के नाम से जानी जाती है। साउथ एशियन देशों में इन दोनों एसयूवी को अब एक बड़ा अपडेट मिल गया है और हाल ही में इसे गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में शोकेस भी किया गया है। 

    क्या अपडेट मिला है इन्हें?

    2023 Wuling Almaz front fascia

    हेक्टर कार का इंडियन वर्जन ज्यादा बोल्ड नहीं है मगर इसके इंडोनेशियन वर्जन का फ्रंट लुक अब ज्यादा आकर्षक हो गया है। इंडोनेशियन कारमेकर एमजी ने इस कार में बड़ी ग्रिल और हेडलाइट क्लस्टर को इलेक्ट्रिक कारों में दिए जाने वाले क्लोज्ड ऑफ पोर्शन से रिप्लेस कर दिया है और इसके टॉप पर वुलिंग का लोगो लगा दिया गया है। इसके बाकी के फ्रंट बंपर पर क्रोम फिनिश्ड ट्रायएंगुलर इंबैलिशमेंट और एलईडी हेडलाइट्स दे दी गई हैं। इसके सेंटर में छोटी एयर डैम अब भी मौजूद है। 

    2023 Wuling Almaz rear

    साइड में केवल नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स देकर ही बदलाव किया गया है। अल्माज के बैक पोर्शन में नई टेललाइट्स से कनेक्ट होती वुलिंग की बैजिंग के साथ ग्लॉस ब्लैक बार दी गई है। इसके रियर बंपर को भी दोबारा से डिजाइन किया गया है जिसपर अब क्रोम स्ट्रिप लगा दी गई है। 

    इंटीरियर 

    2023 Wuling Almaz cabin

    नई वुलिंग अल्माज के केबिन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और इसके हाइब्रिड वर्जन में ऑल ब्लैक थीम के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू स्टिचिंग दी गई है। इसका केबिन लेआउट भी पहले जैसा है जिसके सेंटर में वर्टिकल टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। 

    2023 Wuling Almaz panoramic sunroof
    2023 Wuling Almaz electronic parking brake

    इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एक इन्फिनिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कई एयरबैग दिए गए हैं। 

    यह भी देखें: इस फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च हो सकती है ये 5 नई एसयूवी कारें, आप भी डालिए एक नजर

    पावरट्रेन

    एमजी हेक्टर के इंडोनेशियन वर्जन अल्माज में दो इंजन ऑप्शंस: 140 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

    2023 Wuling Almaz strong-hybrid powertrain

    एमजी हेक्टर के इंडियन वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस/250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी दिया गया है। .

    एमजी हेक्टर कीमत और कंपेरिजन

    2023 MG Hector

    एमजी हेक्टर में 5,6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन की चॉइस दी गई है जिनमें से 6 और 7 सीटर वर्जन एमजी हेक्टर प्लस नाम से बेचे जा रहे हैं। एमजी हेक्टर कार की कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 23.58 लाख रुपये एक्सशोरूम इंडिया के बीच है। एमजी हेक्टर 5 सीटर का मुकाबला  टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से है। इसके 3 रो वर्जन का मुकाबला  टाटा सफारी, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और हुंडई अल्कजार   जैसी कारों से है।

    was this article helpful ?

    एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience