• English
  • Login / Register

इस फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च हो सकती है ये 5 नई एसयूवी कारें, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 05:37 pm । भानुhonda elevate

  • 893 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming SUVs this festive season

यदि आप कारों के शौकीन हैं तो आने वाला त्यौहारी सीजन आपके लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। 2023 के बचे हुए कुछ महीनों में काफी नई कारें लॉन्च होंगी जिनमें से कुछ एसयूवी कैटेगरी की कारें हैं। इस फेस्टिवल सीजन में लॉन्च होने वाली इन 5 अपकमिंग कारों पर डालिए एक नजर:

होंडा एलिवेट 

Honda Elevate

काफी कॉम्पिटशन वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट भी जल्द शामिल होने जा रही है। होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस कार से हाल ही में पर्दा उठाया गया है। होंडा ने इस नई एसयूवी कार का सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और इसकी बुकिंग 5000 रुपये देकर कराई जा सकती है। सितंबर में होंडा एलिवेट कार की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा जो कि 11 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है। 

Honda Elevate touchscreen

इसमें सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम)  दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। होंडा ने ये भी कंफर्म कर दिया है ​2026 तक एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारा जाएगा। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और  एक लेफ्ट ओआरवीएम पर और दूसरा रियर पार्किंग यूनिट पर लगे कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

Citroen C3 Aircross

कंपनी के इंडियन लाइनअप में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस चौथा मॉडल होगा और ये सी5 एयरक्रॉस के बाद सिट्रोएन की दूसरी एसयूवी कार होगी। इसे सी3 वाले ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो सी3 क्रॉसओवर हैचबैक से लंबी है और इसमें 5 और 7 सीटर लेआउट के ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार की बुकिंग सितंबर में शुरू होगी और अक्टूबर तक इसे यहां लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये एक्सशोरूम तक हो सकती है। 

Citroen C3 Aircross cabin

सी3 एयरक्रॉस में सी3 वाला 1.2-लीटर टर्बा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा और बाद में इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। इसकी फीचर लिस्ट तो काफी बेसिक है मगर इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल एसी जैसे काम के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्युअल एयरबैग्स,रिवर्सिंग कैमरा,और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 

Tata Nexon facelift

आने वाले कुछ महीनों में टाटा नेक्सन का अपडेटेड मॉडल बाजार में उतारा जाएगा। इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और ऐसा लग रहा है कि ये काफी हद तक तैयार की जा चुकी है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। 

Tata Nexon facelift cabin

दूसरी बार बड़ा अपडेट लेने जा रही नेक्सन फेसलिफ्ट बाहर और अंदर से बोल्ड और प्रीमियम नजर आएगी। फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन में नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (125पीएस/225एनएम) दिया जा सकता है, वहीं मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन (115पीएस/160एनएम) मिलना जारी रह सकता है। नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स) और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, एक रियर पार्किंग कैमरा, ईएससी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट 

2024 Tata Nexon EV spied

रेगुलर मॉडल की तरह टाटा नेक्सन ईवी को भी अपडेट किया जा रहा है। नई नेक्सन ईवी को नई नेक्सन के बाद लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है। 

Tata Nexon EV Max Dark's 10.25-inch touchscreen

आईसीई वर्जन की तरह इसमें भी कॉस्मैटिक बदलाव नजर आएंगे और इसमें इलेक्ट्रिक स्पेसिफि​क एलिमेंट्स भी दिए जाएंगे। हमारा मानना है कि अपडेटेड नेक्सन ईवी को पहले की तरह दो वर्जन:  प्राइम (30.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक; 312 किलोमीटर रेंज) और मैक्स (40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक; 453 किलोमीटर रेंज) में पेश किया जाएगा। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, बैटरी रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसी फीचर्स को बरकरार रखते हुए छह एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स ​दे सकती है। 

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 लाख इलेक्ट्रिक कार बेचने का आंकड़ा किया पार

5 डोर फोर्स गुरखा

5-door Force Gurkha

5 डोर फोर्स गुरखा का काफी लंबे अर्से से इंतजार किया जा रहा है। 2022 की शुरूआत से इसकी टेस्टिंग शुरू की गई थी और ट्रायल के दौरान इसे देखा भी जा चुका है। फोर्स गुरखा 5 डोर को इस फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरूआती कीमत 16 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है। 

हाल ही के कुछ समय में टेस्टिंग के दौरान नजर आई इस कार को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें 3-रो सीटिंग लेआउट  दिया जा सकता है, जिसकी सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीट्स दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें अपडेटेड लाइटिंग सेटअप और 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। 3-रो सीटिंग लेआउट भी दिया जाएगा, जिसकी सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीटें दी जाएंगी।इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, सेकंड और थर्ड रो में पावर विंडो और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।  फ़ोर्स इसमें डुअल एयरबैग, एक रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दे सकती है। 

तो इस फेस्टिवल सीजन तक ये कारें बाजार में लॉन्च हो सकती है। आप इनमें से कौनसी कार लेने का बना रहे हैं मन? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

यह भी पढ़ें: भारत में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल और फीचर लोडेड टॉप 10 सीएनजी कारों की लिस्ट देखिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience